टॉप सेलिंग ब्रांड देसी घी पर GST लगाने से नाराज हैं बाबा रामदेव, पढ़िये क्या बोले योग गुरु
नयी दिल्ली : पतंजलि के टॉप सेलिंग ब्रांड देसी घी पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की ओर से टैक्स लगा दिये जाने से योग गुरु बाबा रामदेव नाराज दिखाई दे रहे हैं. देसी घी पर GST लगाये जाने से बाबा रामदेव ने कहा है कि घी पर GST लगाये जाने से इसके दाम […]
नयी दिल्ली : पतंजलि के टॉप सेलिंग ब्रांड देसी घी पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की ओर से टैक्स लगा दिये जाने से योग गुरु बाबा रामदेव नाराज दिखाई दे रहे हैं. देसी घी पर GST लगाये जाने से बाबा रामदेव ने कहा है कि घी पर GST लगाये जाने से इसके दाम बढ़ेंगे. इसके साथ ही देश में गोकशी के मामलों में भी इजाफा होगा. बताया जा रहा है कि देश में GST लागू हो जाने के बाद देसी घी पर 5 से 12 फीसदी तक टैक्स लगेगा.
इस खबर को भी पढ़ें : पतंजलि के उत्पादों पर 12 फीसदी GST लगाने से बाबा रामदेव नाराज, सरकार को लिखी ‘पाती’
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि देसी घी पर GST लगाये जाने से से न केवल एक किलो घी की कीमत 40-50 रुपये तक बढ़ जायेगी, बल्कि पतंजली घी की बिक्री भी 50 फीसदी तक प्रभावित होगी. पतंजली की कुल आमदनी में अकेले गाय के घी की हिस्सेदारी 15 फीसदी (1467 करोड़ रुपये) है. इसके बाद दंतकांति (940 करोड़ रुपये) और केशकांति (825 करोड़ रुपये) की बारी आती है.
इस खबर को भी पढ़ें : बाबा रामदेव को झटका, सेहत के लिए ठीक नहीं हैं पतंजलि के आंवला जूस, आर्मी कैंटीन में बिक्री पर लगी रोक
पतंजली के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम देश में घी की उत्पादक कंपनियों में सबसे बड़े हैं. देशभर के दुग्ध उत्पादक पशुओं में गाय की हिस्सेदारी 25 फीसदी है, बाकी भैंसें हैं. उनका कहना है कि हम लोगों ने काफी कोशिश कर लाखों लोगों को गोपालन के लिए राजी किया है. हम उनसे दूध, दही, घी के अलावा गोमुत्र और गोबर (पंचगव्य) आदि की भी खरीद करते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें : पतंजलि का टर्नओवर सुन करने लगेंगे कपालभाति : बाबा रामदेव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.