OMG : एयरटेल मुफ्त दे रहा 1000 जीबी डाटा, जानें क्या है प्लान

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने अपने ब्राॅडबैंड ग्राहकों बड़ा तोहफा दिया है. अब कंपनी ने ग्राहकों को 1000 जीबी अतिरिक्त डाटा देने का ऐलान किया है. यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है. इस प्लान की जानकारी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है. वोडाफोन ने लांच किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 2:53 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने अपने ब्राॅडबैंड ग्राहकों बड़ा तोहफा दिया है.

अब कंपनी ने ग्राहकों को 1000 जीबी अतिरिक्त डाटा देने का ऐलान किया है. यह प्लान ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए है.

इस प्लान की जानकारी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है.

वोडाफोन ने लांच किया 19 रुपये में फ्री कॉलिंग वाला प्लान

899 रुपये से 1799 रुपये के प्लान्स में से चुनें
कंपनी ने यह ऑफर 899 रुपये से 1799 रुपये के प्लान्स पर पेश किया है. जहां 899 रुपये वाले प्लान के तहत 60 जीबी डाटा के साथ 750 जीबी बोनस डाटा मिलेगा, वहीं 1099 रुपये वाले प्लान में 90 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है.

इसके अलावा 1299 रुपये वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है. 1799 रुपये के प्लान के तहत 220 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है. बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैधता 1 साल की होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version