profilePicture

बैंक जमा 15.55 प्रतिशत बढीं: रिजर्व बैंक

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों में जमा राशि सात मार्च तक 15.55 प्रतिशत बढकर 76,92,309 करोड रपये हो गयी। इस लिहाज से बैंक जमाओं में वृद्धि, रिण वृद्धि से अधिक रही है. पिछले साल इसी समय यह राशि 66,57,109 करोड रपये रपये थी. रिजर्व बैंक के पाक्षिक आंकडों के अनुसार इस दौरान रिणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2014 1:17 PM
an image

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार बैंकों में जमा राशि सात मार्च तक 15.55 प्रतिशत बढकर 76,92,309 करोड रपये हो गयी। इस लिहाज से बैंक जमाओं में वृद्धि, रिण वृद्धि से अधिक रही है.

पिछले साल इसी समय यह राशि 66,57,109 करोड रपये रपये थी. रिजर्व बैंक के पाक्षिक आंकडों के अनुसार इस दौरान रिणों में वृद्धि सालाना आधार पर सात मार्च को 14.65 प्रतिशत वृद्धि के साथ 59,37,249 करोड रपये हो गई जो कि गत वर्ष इसी समय बैंकों पर लोगों का बकाया रिण की राशि 51,78,577 करोड रपये थी.

रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में रिण में वृद्धि 15 प्रतिशत तथा जमा में 14 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान लगाया है. आलोच्य तिथि पर सावधि जमाएं 15.7 प्रतिशत बढकर 69,89,150 करोड रपये तथा मांग :चालू और बचत खाते की जमा: 14.06 प्रतिशत बढकर 7,03,162 करोड रपये हो गईं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version