15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आयी तेजी, लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा निफ्टी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार की शुरुआत में गिरावट में रहने के बाद डेढ़ घंटे के कारोबार में ही फिर से तेजी में आ गया और नये रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ने लगा है. घरेलू संस्थागत निवेशकों और खुदरा कारोबारियों की लिवाली निकलने से इसमें तेजी का रुख बन गया […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार की शुरुआत में गिरावट में रहने के बाद डेढ़ घंटे के कारोबार में ही फिर से तेजी में आ गया और नये रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ने लगा है. घरेलू संस्थागत निवेशकों और खुदरा कारोबारियों की लिवाली निकलने से इसमें तेजी का रुख बन गया और एक समय यह 31,155.40 अंक की उंचाई को छू गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी खरीदारी की वजह से अब तक की लाइफ टाइम हाई 9,622.30 अंक तक पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में यह 9,547.70 अंक तक गिर गया था.

इस खबर को भी पढ़ें : ऊंचाई के बाद हफ्ते के पहले दिन बाजार में छायी सुस्ती, 150 अंक गिरकर रिकॉर्ड से नीचे आया सेंसेक्स

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में गिरावट के साथ खुलने पर 31,000 अंक से नीचे उतरकर 30,869.90 अंक तक गिर गया था, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी का रुख बन गया. यह 31,155.40 अंक की नयी उंचाई को छू गया, जो इससे पिछले सर्वोच्च स्तर 31,074.07 अंक से भी ऊपर है.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.20 अंक बढ़कर 9,622.30 अंक की नयी ऊंचाई को छू गया. इसने भी पिछला सर्वोच्च स्तर 9,604.90 अंक को तोड़ दिया. शेयर ब्रोकरों के अनुसार, घरेलू संस्थानों की लगातार लिवाली और एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के चलते निवेशकों की लिवाली का जोर बढ़ गया. एफएमसीजी, धातु वर्ग के शेयरों में अच्छी तेजी रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें