23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप जा रहे हैं तो जेब ढ़ीली करने को रहें तैयार, डीजल और पेट्रोल हुए महंगे

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में बुधवार को 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर वृद्ध‍ि की गयी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोतरी तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप की गयी. कीमतों में बढोतरी मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है. यह बढोतरी पेट्रोल में 2.16 रुपये […]

नयी दिल्ली : पेट्रोल के दाम में बुधवार को 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर वृद्ध‍ि की गयी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बढोतरी तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरुप की गयी. कीमतों में बढोतरी मध्यरात्रि से लागू हो चुकी है. यह बढोतरी पेट्रोल में 2.16 रुपये प्रतिलीटर जबकि डीजल की कीमतों में 2.10 रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद हुई है जो 16 मई से प्रभावी हुई थी.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज से 66.91 रुपये प्रतिलीटर होगी जो वर्तमान में 65.32 रुपये प्रतिलीटर थी. इसी तरह से डीजल की कीमत 55.94 रुपये होगी जो वर्तमान में 54.90 रुपये प्रतिलीटर थी.

कीमत में बढोतरी की घोषणा करते हुए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने कहा कि कीमत में बढोतरी में स्थानीय राज्य कर या वैट शामिल नहीं है और वास्तविक बढोतरी कर दर के अनुसार कुछ अधिक होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें