कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार की चाल सुस्त,सेंसेक्स में मामूली बढ़त, निफ्टी 9,620 के आसपास

मुंबइर्ः कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी सुस्त नजर आ रही है. निफ्टी 9,620 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31,150 के आसपास दिखाई दे रहा है. दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बावजूद गुरुवार के कारोबार स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:53 AM

मुंबइर्ः कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल भी सुस्त नजर आ रही है. निफ्टी 9,620 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31,150 के आसपास दिखाई दे रहा है. दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बावजूद गुरुवार के कारोबार स्मॉलकैप शेयरों में जोश नजर आ रहा है. मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 फीसदी बढ़कर 15150 के ऊपर पहुंच गया है. वहीं, बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.2 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,160 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी सपाट होकर 9,620 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.

वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में दबाव देखने को मिला, लेकिन एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है. गुरुवार के कारोबार में क्रूड, फाइनेंशियल शेयरों की तरफ से बने दबाव के चलते अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. फाइनेंशियल शेयर करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए.

वहीं, यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डॉलर में दबाव से सोना मे अच्छी बढ़त देखने को मिली और ये 1289 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड भी 51 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version