26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने स्वीकारा आर्थिक मोर्चे पर बड़ी चुनौती, पढ़े पूरा बयान

नयी दिल्ली : मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर वित्त मंत्री अरुण जेटली नेप्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तीन साल में आर्थिक मोर्चे पर बड़ी चुनौती थी. तीन साल पहले भारत में फैसले लेने वाली सरकार नहीं थी, अब सरकार कठिन फैसले भी ले रही है, विश्व में भारत की […]

नयी दिल्ली : मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज पर वित्त मंत्री अरुण जेटली नेप्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तीन साल में आर्थिक मोर्चे पर बड़ी चुनौती थी. तीन साल पहले भारत में फैसले लेने वाली सरकार नहीं थी, अब सरकार कठिन फैसले भी ले रही है, विश्व में भारत की साख मजबूत हुई है.

नोटबंदी के बाद आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ी मोदी सरकार, 7.1 फीसदी पर पहुंची सालाना विकास दर

जेटली ने कहा कि एफडीआइ रिफॉर्म्स का निवेश पर बड़ा प्रभाव पड़ा, सरकार ने भ्रष्टाचार वाली व्यवस्था खत्म की जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था की साख मजबूत हुई. इस देश में पहली बार हम एक आम राय के साथ जीएसटी लागू करने की प्रक्रिया को काफी आगे तक ले गए हैं, इसके लागू होने से देश के अंदर कर प्रणाली में एक बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

नोटबंदी एक दिशाहीन मिसाइल, कहां गिरी, पता नहीं : अमर्त्य सेन

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से सरकार ने न्यू नॉर्मल बनाया, कैश इकॉनमी और शैडो इकॉनमी की जो व्यवस्था थी, को खत्म करने का एक बहुत बड़ा कदम उठाया गया. नोटबंदी के तीन लाभ हुए हैं- पहला डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ना, दूसरा टैक्सपेयर बेस में बढ़ोतरी जबकि तीसरे लाभ के तहत इससे एक संदेश गया कि कैश में डील करना अब सुरक्षित नहीं है.

नोटबंदी पर उर्जित पटेल के बचाव में उतरे मनमोहन सिंह, कहा – सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं

जेटली ने कहा कि ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के लिए ऐतिहासिक निर्णय किये गये. रक्षा क्षेत्र में निजी क्षेत्र की एंट्री बड़ी कामयाबी है. बेरोजगारी के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कई बार कुछ लोगों को प्रचार सामग्री भी चाहिए होती है, जीएसटी और नोटबंदी के बाद विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य के हिसाब से देश की जीडीपी वृद्धि दर बहुत अच्छी है.

जम्मू-कश्मीर के हालात पर अरुण जेटली ने कहा कि हम लोग तीन दिन जीएसटी मीटिंग के दौरान वहां तीन दिन रहकर आये हैं, दक्षिणी कश्मीर को छोड़कर बाकी सारे इलाके में हालात सामान्य थे. एलओसी पर सुरक्षा बल दबदबा बनाये हुए हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें