नयी दिल्ली: मुख्य सांख्यिकीविद् टीसीए अनंत ने नोटबंदी के असर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने वालों की खिंचार्इ करते हुए कहा कि नोटबंदी का जीडीपी वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विश्लेषकों के एक तबके ने जो आकलन किया था, वह बढा-चढाकर किया गया और भ्रामक था. उन्होंने कहा कि विश्लेषण पहले से बनायी गयी धारणा पर आधारित था. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने पिछले वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय लेखा का आंकड़ा भी जारी किया है. इसके अनुसार, 2016-17 की चौथी तिमाही में सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) वृद्धि घटकर 5.6 पर आ गयी, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8.7 फीसदी थी.
इस खबर को भी पढ़ेंः अंतिम पायदान पर खड़ी लड़की खुद फैसला नहीं ले सकती : रुचिरा
कई अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों ने आर्थिक वृद्धि में गिरावट का कारण नोटबंदी को बताया था. पिछले साल नवंबर में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया गया था. इससे 87 फीसदी मुद्रा चलन से हट गयी थी. मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत ने कहा कि उन्होंने नोटबंदी के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. उन्होंने कहा कि आपको दीर्घकालीन प्रवृत्ति को देखनी होती है और केवल तिमाही-दर-तिमाही आंकड़ों को नहीं. उन्होंने कहा कि कितना बढ़ा-चढ़ाकर कहा गया, मैं यह नहीं कहूंगा. मेरा कहना यह है कि चीजों को इतना सरल करके मत देखिये. पिछले साल यह था या अक्तूबर में यह इतना था और अब इतना है. इसीलिए नोटबंदी से यह गिरावट आयी है.
इस खबर को भी पढ़ेंः आंकड़ों को समझे बिना नीतियां बनाना उचित नहीं : डॉ अनंत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.