नयी दिल्ली : देश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के लागू होने पर 500 रुपये से कम कीमत वाले जूते-चप्पल पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा जबकि इससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा. सोने पर तीन प्रतिशत और बिस्कुट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगाया जायेगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में राज्यों के उनके समकक्ष मंत्रियों की सदस्यता वाली जीएसटी परिषद ने आज फुटवियर, कपडे, बिस्कुट और सोने समेत छह वस्तुओं के लिए कर की दरें तय की.सूत्रों ने बताया कि 500 रुपये से कम दाम के चप्पल-जूते पर पांच प्रतिशत और उससे अधिक दाम के फुटवियर पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा. वर्तमान में 500-1000 रुपये की कीमत वाले चप्पल-जूते पर छह फीसद उत्पाद शुल्क लगता है. उसके अलावा राज्य सरकारें वैट भी लगाती है.
सूत्रों ने बताया कि रेडीमेड कपडों जैसे सामान पर 12 फीसदी की दर से कर लगने की संभावना है जबकि सूती कपडों और सूती धागे को पांच फीसदी की श्रेणी में रखा जायेगा. बीडी पर 28 फीसदी की सबसे उंची दर पर कर लगने की संभावना है.जीएसटी परिषद ने पिछले ही महीने 1,200 वस्तुओं और 500 सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 फीसदी के कर ढांचे में फिट किया है. परिषद ने आज अपनी 15वीं बैठक में बाकी वस्तुओं पर कराधान को लेकर चर्चा की. इससे पहले दिन में उसने रिटर्न भरने और बदलाव के दौर से गुजरने संबंधी तमाम नियमों सहित लंबित नियमों को मंजूरी दे दी.जीएसटी में 16 विभिन्न कर समाहित हो जायेंगे और इससे समूचा देश एकल बाजार बन जायेगा. जीएसटी एक जुलाई से लागू होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.