सरकार ने एक्सिस बैंक की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली : सरकार ने आज थोक सौदे के जरिये एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के जरिए अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जिसके कारण देश के इस तीसरे सबसे बडे निजी बैंक का शेयर सुबह के कारोबार में तीन प्रतिशत लुढक गया.बाजार सूत्रों के मुताबिक सुबह का कारोबार शुरु होते ही थोक सौदा हुआ. सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 11:53 AM

नयी दिल्ली : सरकार ने आज थोक सौदे के जरिये एक्सिस बैंक में एसयूयूटीआई के जरिए अपनी 9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जिसके कारण देश के इस तीसरे सबसे बडे निजी बैंक का शेयर सुबह के कारोबार में तीन प्रतिशत लुढक गया.बाजार सूत्रों के मुताबिक सुबह का कारोबार शुरु होते ही थोक सौदा हुआ. सरकार को नौ प्रतिशत हिस्सेदारी या 4.2 करोड रुपये के शेयर की बिक्री के जरिये 5,500 करोड रुपये जुटाए जाने की उम्मीद है.

स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग आफ यूटीआई (एसयूयूटीआई) को 2003 में किया गया था जो पूर्ववर्ती यूटीआई की इकाई है और उसके पास एक्सिस बैंक में 20.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस सौदे के बाद एसयूयूटीआई की हिस्सेदारी घटकर 11.72 प्रतिशत हो जाएगी. एक्सिस बैंक का शेयर पिछले बंद के स्तर से 44 रुपये या 3.21 प्रतिशत गिरकर 1,313.25 रुपये के न्यूनतम स्तर पर आ गया. सुबह के कारोबार के दौरान करीब 4.92 करोड शेयर का कारोबार हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version