24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free में आधारकार्ड सेंटर खोलकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानिए क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका

Aadhaar Card Centre : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत के आम नागरिकों के लिए अहम दस्तावेजों में से एक है. इसके बिना आप बैंक खाता खुलवाने से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक नहीं बनवा सकते हैं. आधार कार्ड केवल आम नागरिक के पास होना ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसे अपडेट रहना भी उतना ही आवश्यक है. इसलिए लोग पता बदलवाने और इसे अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर या फिर आधार कार्ड सेंटर पर जाते ही जाते हैं.

Aadhaar Card Centre : आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत के आम नागरिकों के लिए अहम दस्तावेजों में से एक है. इसके बिना आप बैंक खाता खुलवाने से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक नहीं बनवा सकते हैं. आधार कार्ड केवल आम नागरिक के पास होना ही जरूरी नहीं है, बल्कि इसे अपडेट रहना भी उतना ही आवश्यक है. इसलिए लोग पता बदलवाने और इसे अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर या फिर आधार कार्ड सेंटर पर जाते ही जाते हैं.

आधार सेंटर से पा सकते हैं रोजगार

आधार कार्ड न केवल आम आदमी से जुड़ा हुआ दस्तावेज है, बल्कि देश में रोजगार पाने का अहम साधन भी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को आधार सेंटर या यूआईडीएआई की फ्रेंचाइजी भी कहते हैं. इसे आप फ्री में लेकर खुद के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.

आधार केंद्र से जानिए कैसे हो सकती है कमाई

आधार केंद्र सिर्फ लोगों को सुविधा ही प्रदान नहीं करते, बल्कि ये रोजगार का भी एक शानदार जरिया हैं. आप आधार कार्ड फ्रेचाइजी लेकर अच्छी आमदनी भी कर सकते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों को यह मालूम ही नहीं होता है कि आखिर यह फ्रेंचाइजी कहां से और कैसे मिलती है.

ऐसे लें सकते हैं आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी?

आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको UIDAI द्वारा आयोजित परीक्षा देनी होती है. परीक्षा पास करने वालों को आधार सर्विस सेंटर खोलने का लाइसेंस दिया जाता है. यह परीक्षा सर्टिफिकेशन के लिए होता है. परीक्षा में पास होने वाले व्यक्ति को आधार एनरॉलमेंट और बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना होता है. इसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी के रजिस्ट्रेशन का तरीका

  • आधार फ्रेंचाइजी के लिए आपको लाइसेंस पाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की वेबसाइट पर जाना होगा.

  • यहां आपको सबसे पहले Create New User पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद एक फाइल आपके सामने खुलेगी. यहां आपसे कोड शेयर करने को कहा जाएगा.

  • Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर ऑफलाइन ई-आधार डाउनलोड करना होगा.

  • डाउनलोड होने के बाद आपको XML File और Share Code दोनों ही उपलब्ध होंगे.

  • अब अगली स्क्रीन में आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को सही-सही भर दें.

  • आपके फोन और ई-मेल आईडी पर USER ID और Password आ जाएंगे.

  • अब आप इस आईडी पासवर्ड के जरिए Aadhaar Testing and Certification के पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं.

  • इसके बाद आपके सामने Continue का विकल्प आएगा. इस पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएं.

  • अगले स्टेप में आपके सामने एक फॉर्म फिर से खुलेगा.

  • यहां मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें.

  • इसके बाद अपनी तस्वीर और एक डिजिटल हस्ताक्षर को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.

  • इसके बाद आप दोबारा चेक कर लें कि क्या आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं.

  • इसके बाद Proceed to submit form पर क्लिक कर आप आगे बढ़ जाएं.

  • इसके बाद आपको भुगतान करना होगा.

  • इसके लिए आपको वेबसाइट की Menu में जाकर पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आप पेमेंट करें.

  • साथ ही Please Click Here to generate receipt के विकल्प पर क्लिक कर पेमेंट की रसीद जरूर लें.

Also Read: Post Office के बचत खाते को खाली रखा तो हर महीने भरना पड़ेगा जुर्माना, जानिए कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस

सेंटर बुक करने की क्या है प्रक्रिया

  • सभी जानकारियों को सही सही भरने के बाद आपको 1 से 2 दिनों तक का इंतजार करना होगा.

  • अब आपको दोबारा वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा.

  • यहां Book Center पर क्लिक कर अपने नजदीकी सेंटर को चुन लें.

  • इसके बाद आपको इससे संबंधित परीक्षा ली जाएगी.

  • इसके बाद आपको तारीख और समय बतानी होगी कि आप कब परीक्षा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

  • इसके बाद आपको कुछ समय बाद Admit Card मिल जाएगा.

  • इसे डाउनलोड कर प्रिंट करा लें.

  • परीक्षा पास करने के बाद आप आधार फ्रेंजाइजी लेने के पात्र हो जाएंगे.

Also Read: EPFO News : जॉब करने वालों के लिए काम की बात, ईपीएफ खाते में UAN नहीं किया है एक्टिवेट तो आज ही करा लें, ये है पूरी प्रक्रिया

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें