23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card Duplication: कहीं फर्जी तो नहीं है आपका आधार कार्ड, इन स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन लगाए पता

आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. हर कहीं इसकी जरुरत पड़ती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली. आपको अगर अपने आधार कार्ड को लेकर जरा सा भी शक है, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर तुरंत पता लगाएं.

Aadhaar Card Duplication: आज के वक्त में आधार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. आप कही भी जाए, चाहे वो घूमने हो या फिर पढ़ाई करने आधार कार्ड की जरुरत पड़ती ही है. ये हम सब के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो देश का नागरिक होने की पहचान कराता है. ऐसे में इन-दिनों डुप्लिकेट आधार कार्ड (Duplicate Aadhaar card) भी धड़ल्ले से बनाए जा रहे है. ये डुप्लिकेट कार्ड भी आपको हुबहु असली की तरह की लगेगा. अब आपका आधार कार्ड रियल है या डुप्लिकेट इसे पता लगाने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करना होगा. बीते दिनों ऐसे मामलों पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक्शन लेते हुए 6 लाख नकली आधार कार्ड रद्द कर दिए हैं.

UIDAI के जरिए कर सकते हैं अपडेट

बहुत कम लोगों को पता होगा कि UIDAI आपको आधार कार्ड का हर हुलिया बदलने का मौका देता है. जिसमें आप अपनी आधार कार्ड की कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं. जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर से लेकर ईमेल आईडी तक. हालांकि बहुत लोगों को इसकी प्रक्रिया का पता नहीं होता है. तो ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि कैसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचे और आधार कार्ड को चेक करें.

क्या आपके पास नकली आधार है? ऑनलाइन चेक करें

  • यदि आप यह जांचना चाहते हैं कि आपके पास जो आधार नंबर है वह असली है या नकली, तो यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar।

  • इसके बाद, ‘आधार सत्यापन’ सेवाओं के ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार की प्रामाणिकता जांचने के लिए आप सीधे https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar लिंक पर भी जा सकते हैं.

  • इसके बाद आगे बढ़ने के लिए 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी दर्ज करें.

  • जब आप नंबर दर्ज कर रहे हों, तो स्क्रीन पर प्रदर्शित सुरक्षा कोड दर्ज करें और वन टाइम पासवर्ड या ओटीपी के लिए अनुरोध करें. आप TOTP दर्ज करना भी चुन सकते हैं.

  • अब आप आमतौर पर दिए गए आधार नंबर या वर्चुअल आईडी के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करेंगे. वेबसाइट पर ओटीपी दर्ज करें.

  • यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा. जहां आपको एक संदेश मिल सकता है, जो बताता है कि आपका आधार नंबर मान्य है या नहीं.

  • संदेश के साथ, संबंधित आधार संख्या के लिए नाम, राज्य, आयु, लिंग और अन्य विवरण भी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यदि ये सभी विवरण प्रदर्शित होते हैं, तो आपके पास जो आधार संख्या है, वह रियल है.

  • इसके अलावा, आधार को ऑफलाइन सत्यापित करने के लिए आधार पत्र/ईआधार/आधार पीवीसी कार्ड पर छपे क्यूआर कोड को एक स्कैन स्कैन करता है.

Also Read: Aadhaar Card Photo: बदलना चाहते हैं आधार कार्ड की फोटो,इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर फटाफट लगाए दूसरी तस्वीर
फेक आधार कार्ड के नुकसान

उपयोगकर्ता के नाम के तहत अपराध करने के लिए एक नकली आधार का उपयोग किया जा सकता है और धोखेबाज अक्सर ऐसा करने के लिए इस चाल का उपयोग करते हैं. यह भी आसान हो गया है, क्योंकि 12 अंकों की संख्या प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए पहचान का एक अनिवार्य हिस्सा बन गई है. आधार, अपने बढ़ते महत्व के साथ, पहचान के सबसे अधिक मांग वाले दस्तावेजों में से एक बन गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें