Aadhar Card: पुराना हो गया आधार कार्ड तो जल्द कर लें अपडेट, अटक सकते हैं कई काम, UIDAI ने कही ये बात

Aadhar Card Updates: यूआईडीएआई ने कहा है कि जिन्होंने बीते 10 सालों से अपना आधार कार्ड को एक बार भी अपडेट नहीं किया है वो एक बार अपना आधार कार्ड को जरूर अपडेट कर लें. यूआईडीएआई का कहना है कि आधार अपडेट नहीं होने के कारण कई सरकारी सुविधाएं मिलने में परेशानी हो सकती है.

By Pritish Sahay | December 27, 2022 10:49 AM
an image

Aadhar Card Updates: क्या आपका आधार कार्ड काफी पुराना गया है. अगर हां, तो अब आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट कराने की जरूरत है. दरअसल आधार कार्ड अपडेट को लेकर भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि जिन आधार कार्ड धारकों का आधार 10 साल से ज्यादा पुराना हो गया है उन्हें अपनी जानकारियां अपडेट कराना बेहद जरूरी है. यूआईडीएआई का कहना है कि अगर कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी बदली है जैसे पता, स्टेटस, सरनेम… तो उसे डेटाबेस में भी अपडेट करना जरूरी है.

10 साल पुराने कार्ड को अपडेट कराना जरूरी: भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का आधार कार्ड अपडेट को लेकर कहना है कि अगर किसी शख्स का आधार कार्ड 10 से ज्यादा पुराना हो गया है तो आधार में अपटेड जरूरी है. यूआईडीएआई का कहना है कि आधार अपडेट नहीं होने के कारण कई सरकारी सुविधाएं मिलने में परेशानी हो सकती है.

आधार से जुड़ी है 11 सौ सरकारी योजनाएं:  गौरतलब है कि आधार कार्ड से केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलाकर करीब 11 सौ योजनाओं का क्रियान्वयन करती हैं. इन योजनाओं का लाभ लेने वालों के आधार नंबर को ऐड किया गया है. इसके अलावा बैंक समेत कई और वित्तीय संस्थान सुविधाएं देने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में यूआईडीएआई ने कहा है कि जिन्होंने बीते 10 सालों से अपना आधार कार्ड को 1 बार भी अपडेट नहीं किया है वो एक बार अपना आधार कार्ड को अपडेट जरूर कर लें.

गौरतलब है कि आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. वित्तीय लेनदेन में, बैंक अकाउंट खोलने समेत कई और काम में पैन के साथ आधार भी जरूरी होता है. ऐसे में आधार को अपडेट रखना जरूरी है. अगर आप भी अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो myaadhaar पोर्टल में जाकर इसे अपटेड कर सकते हैं.

Also Read: Maharashtra-Karnataka Border Row: महाराष्ट्र विधानसभा में आज आएगा प्रस्ताव, देवेंद्र फडनवीस ने कही ये बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version