18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card को DigiLocker से जोड़ने पर आपको मिलेंगे ये फायदे, यहां जानिए ऐड करने का प्रोसेस

Aadhaar Card in Digilocker साल 2015 में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) ने लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं पहुंचाने के लिहाज से डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) को लॉन्च किया था. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था.

Aadhaar Card in Digilocker साल 2015 में डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) ने लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं पहुंचाने के लिहाज से डिजिलॉकर ऐप (Digilocker App) को लॉन्च किया था. इस ऐप को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की मदद से लॉन्च किया गया था. भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा प्रदान की है और इसमें आप 1 जीबी तक का क्लाउड स्पेस मुफ्त पाते हैं. जिसमें आप अपने दस्तावेज को स्कैन कर रख सकते हैं.

क्या है फायदे

डिजिलॉकर में आप अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की कॉपी रख सकते हैं. जिसके बाद आपको हर समय अपने साथ अपने इन अहम डॉक्यूमेंट्स को पॉकेट में रखकर घूमने की जरूरत नहीं होती है. इलेक्ट्रॉनिक तौर से आप अपने डॉक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते हैं. डिजिलॉकर में रखे इन डॉक्यूमेंट्स की मान्यता हार्ड कॉपी की तरह ही मानी जाती है और जब आवश्यकता हो, यह आपको इसके लिए एक्सेस प्रदान किया जाता है. जब आपका डिजिलॉकर अकाउंट खुल जाता है तो आप खुद भी अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं या जिस कंपनी में आपका डिजिलॉकर पंजीकृत है, उनसे भी मदद ले सकते हैं.

ऐसे बनाए डिजिलॉकर अकाउंट

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल, आधार नंबर और अन्य डिटेल दर्ज करें. इससे यह सुरक्षित रहता है. डिजिलॉकर ऐप में एक्सेस के लिए आधार OTP का ऑप्शन होता है. यानी हर बार जब आप डिजिलॉकर ऐप में लॉगइन करेंगे, आपको चार अंकों वाले पिन नंबर की जरूरत होती है. इससे आपका डिजिलॉकर अकाउंट बन जाएगा. आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर साइन इन कर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, डिजिलॉकर अपने खाताधारकों को ई-साइन कर दस्तावेज को स्वयं सत्यापन करने का विकल्प भी देता है.

आधार को डिजिलॉकर से जोड़ने की प्रक्रिया

– अपने डिजिलॉकर खाते में लॉगिन करें.

– डैशबोर्ड पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए लिंक करने का विकल्प मिलेगा.

– आधार नंबर डालने के बाद चेक बॉक्स को चुनें.

– लिंक नाउ बटन पर क्लिक करें.

– अपने मोबाइल पर मिले ओटीपी दर्ज करें.

– सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें