कोरोना के दौरान लाभ पाने के लिए अनिवार्य नहीं है Aadhaar Card

No one shall be denied a service/benefit just because she or he doesn’t have an Aadhaar: इस वक्त देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसके अलावा ब्लैक फंगस नामक बीमारी का डर भी अब लोगों को सताने लगा है. इसी बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान किसी को भी सेवा/लाभ पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2021 7:55 PM

इस वक्त देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. इसके अलावा ब्लैक फंगस नामक बीमारी का डर भी अब लोगों को सताने लगा है. इसी बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान किसी को भी सेवा/लाभ पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है. यानी कि अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं भी है तो आपको लाभ या सेवा से वंचित नहीं किया जाएगा.

यूआईडीएआई ने जारी किया बयान

यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर कहा है”यदि किसी के पास आधार नहीं है या यदि किसी कारण से आधार ऑनलाइन सत्यापन सफल नहीं होता है, तो संबंधित एजेंसी या विभाग को आधार अधिनियम, 2016 की धारा 7 और कैबिनेट सचिवालय कार्यालय दिनांक 19 दिसंबर 2017 के अनुसार सेवा प्रदान करनी होगी.”

क्या है आधार कार्ड

आधार कार्ड वैक्सीन पंजीकरण के लिए आवश्यक फोटो-पहचान पत्रों में से एक है. लेकिन कई अन्य दस्तावेज हैं जिनका उपयोग आधार कार्ड न होने पर किया जा सकता है. पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार का स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज भी वैक्सीन पंजीकरण के लिए मान्य माने जाते हैं.

जब आप आधार कार्ड के लिए खुद को रजिस्टर करते हैं तो उसके बाद आपको आधार कार्ड की Acknowledgement स्लिप मिल जाती है तब आप अपने आधार कार्ड के स्टेटस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चेक कर सकते हैं. आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आप कई तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने ऐलान किया है कि आप आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस चेक करने के लिए 4 तरीके हैं. पहला आप 1947 पर कॉल करके पता कर सकते हैं। दूसरा आप help@uidai.gov.in पर मेल करके स्टेटस जान सकते हैं. इसमें एनरोलमेंट नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, SMS के जरिए आप इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.

एनरोलमेंट नंबर के जरिए ऐसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा

  • इसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करना है

  • आपको अपना एनरोलमेंट आईडी डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है

  • कैप्चा कोड एंटर करना होगा और चेक स्टेटस पर क्लिक करें

  • आधार कार्ड जेनरेट हो गया है तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. अगर फोन नंबर आधार डेटा के साथ रजिस्टर है तो इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version