Aadhaar Card को लोकल भाषा में अपडेट करने के लिए यहां जानें क्या है प्रोसेस

Aadhaar Card in Regional Language: आधार कार्ड पर अक्सर नाम अंग्रेजी या हिंदी भाषा में अंकित होकर आता है. ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड को रीजनल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं, तो ये करना काफी आसान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2022 10:56 PM

Aadhaar Card in Regional Language: हर भारतीय के लिए आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी दस्तावेज है. किसी भी सरकारी और बैंकिंग कार्य को पूरा करने के साथ ही बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाने तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आधार कार्ड हम सभी के लिए बहुत उपयोगी हो जाता है. बता दें कि भारत में विभिन्न प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं. जिसके कारण कई बार लोगों को किसी दूसरी भाषा को पढ़ने या समझने में दिक्कत आती है. आधार कार्ड पर अक्सर नाम अंग्रेजी या हिंदी भाषा में अंकित होकर आता है. ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड को रीजनल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं, तो ये करना काफी आसान है.

आधार कार्ड को रीजनल भाषा में कर सकेंगे अपडेट

यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से आपको अपने आधार कार्ड को रीजनल भाषा में अपडेट करने की सुविधा दी गई है. यहां हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को अपनी रीजनल या लोकल भाषा में अपडेट कर सकते हैं.

जानें प्रोसेस…

– आप भी अपने आधार कार्ड को क्षेत्रीय भाषा में अपडेट करना चाहते है, तो सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट जाएं.

– उसके बाद Aadhaar Service Section के विकल्प का चयन करें.

– यहां आपको अपने आधार के 12 अंकों वाले नंबर को दर्ज करना है.

– इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके आगे पूछी गई जरूरी जानकारी को दर्ज करें.

– डिटेल्स फिल करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

– इसे दर्ज करके Update Data Button पर क्लिक कर दें.

– इसके अलावा अगर आप अपनी लोकल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको रीजनल भाषा के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

– इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, मराठी, गुजराती, असमिया या दूसरी कई रीजनल भाषा के ऑप्शन मिलेंगे.

– भाषा के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद वेबसाइट पर उसी लैंग्वेज में डिटेल्स शो होने लगेंगी.

– इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड को अपनी रीजनल भाषा में अपडेट करा सकते हैं.

– इसमें आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा. दरअसल, यह प्रक्रिया काफी आसान है.

Also Read: EPFO: घर बैठे पीएफ खाते का ऑनलाइन बनाए नॉमिनी, ईपीएफओ ने बताया आसान तरीका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version