Aadhaar: ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स, जानिए क्या होता है इसका पासवर्ड

Aadhaar: यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ई-आधार की सुविधा शुरू की है. आप ई-आधार दिखाकर उसका वैध आईडी कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 10:58 PM

Aadhaar: भारत के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आधार कार्ड के बिना बहुत से ऐसे काम हैं, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हमारा आधार कार्ड कहीं खो ना जाए. हालांकि, अगर कोई शख्स हर समय अपना आधार कार्ड अपने साथ रखता है, तो उसके आधार कार्ड के खोने की संभावना बढ़ जाती है. यहां हम आपको बता दें कि अगर आपको तत्काल अपने आधार कार्ड की जरूरत है, तो आप ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ई-आधार बेहद सुरक्षित

बताते चलें कि यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार कार्ड धारकों की सहूलियत के लिए ई-आधार की सुविधा शुरू की है. आप ई-आधार दिखाकर उसका वैध आईडी कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यूआईडीएआई ने ई-आधार के साथ ही मास्क्ड आधार की सुविधा भी शुरू की है, जिससे आप अपने आधार डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं. ई-आधार को काफी सुरक्षित माना जाता है. ई-आधार पर डिजिटल रूप से अथॉरिटी के सिग्नेचर किए गए होते हैं. आप ई-आधार को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या होता है ई-आधार का पासवर्ड

ई-आधार का पासवर्ड कैपिटल में नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म वर्ष (YYYY) पासवर्ड को मिलाकर बनता है. ई-आधार आपके आधार कार्ड की तरह ही वैध होता है. ई-आधार पर आपने कब इसे डाउनलोड किया है, इसकी जानकारी दी गई होती है.

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

– सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– यहां आपको आधार नंबर अथवा एनरोलमेंट नंबर दर्ज कराना होगा.

– फिर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड दर्ज कराना होगा.

– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें

– इसके बाद आप अपना ई-आधार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Good News: अब एयरलाइन काउंटरों पर बोर्डिंग पास के लिए नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version