22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस एक कॉल में दूर होगी Aadhaar Card से जुड़ी समस्या, जानिए किस नंबर पर करना है डायल

वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी कागजात में से एक है. aadhaar card latest update, toll free helpline number ,UDAI, online aadhaar kaise banega

वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) जरूरी कागजात में से एक है. आधार कार्ड में कई बार गलत जानकारी दर्ज हो जाती है जिसे लोग सुधरवाने के लिए परेशान रहते हैं लेकिन अब यह प्रक्रिया काफी आसान होने जा रही है. आधार से जुड़ी हर समस्‍या का समाधान करने के लिए UDAI ने एक हेल्‍पलाइन नंबर की शुरुआत की है. जी हां…आप 1947 हेल्‍पलाइन नंबर पर डायल करके अपनी समस्या का सामाधान पा सकते हैं. ये 12 भाषाओं में उपलब्ध है.

UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी है. यूआईडीएआई ने ट्विट कर बताया कि आधार हेल्‍पलाइन 1947 (Aadhaar helpline 1947) 12 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, कन्‍नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उडि़या, बंगाली, असामी और उर्दू में कार्ड धारकों के लिए उलब्‍ध है. यहां आपको आधार से जुड़ी हर समस्‍या का समाधान मिलेगा.

Undefined
बस एक कॉल में दूर होगी aadhaar card से जुड़ी समस्या, जानिए किस नंबर पर करना है डायल 2

मात्र 50 रुपये में बनवाएं ATM जैसा आधार कार्ड : क्या आप डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह दिखने वाला नया आधार बनवाना चाहते हैं. यदि इसका जवाब हां है तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. यूआईडीएआई ने आम लोगों को सुविधा प्रदान करते हुए इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है. कई सुरक्षित फीचर्स से लैस पीवीसी आधार ज्यादा आपके लिए ज्यादा सुविधाजनक है.

Also Read: Aadhaar Card News : अपने आधार डेटा की कैसे करें सुरक्षा? UIDAI ने दी है आपको खास सुविधा, …जानें

इसकी खासियत जानें : आइए आपको आधार पीवीसी कार्ड की खासियत बताते हैं. दरअसल यह कार्ड लंबे समय तक चलेगा और यह दिखने में बहुत आकर्षक है. यही नहीं इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं. इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, Guilloche Pattern, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट अंकित आपको नजर आयेंगे. पीवीसी (पॉलीविनाइल कार्ड) कार्ड प्लास्टिक का बना होता है. इस पर आपकी सारी डिटेल्स मौजूद रहती है.

घर बैठे ऐसे बनवाएं अपना आधार PVC कार्ड

-UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ को ओपन कर लें.

-My Aadhaar Section पर कर्सर ले जाएं जहां आपको एक ड्रॉप मेन्यू नजर आयेगा जिसमें Get Aadhar के टैब ऑप्शन के तहत >> Order Aadhar PVC Card पर क्लिक कर दें.

-अपने 12 अंकों का आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आइडी या नहीं तो 28 अंकों की ईआईडी के साथ सिक्योरिटी कोड बॉक्स में भरकर >> SEND OTP पर क्लिक करने का काम करें.

-आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे बॉक्स में भर दें.

-अगले पेज पर पेमेंट का ऑपशन नजर आएगा. उस पर क्लिक कर दें.

-कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से 50 रुपये पेमेंट करने का काम करें.

-पेमेंट के बाद इसकी सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल भेजी जाती है.

-कुछ दिनों में आधार कार्ड पर दिए गए पते पर आधार पीवीसी कार्ड डाक द्वारा पहुंच जाता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें