22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masked Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड से अब नहीं चोरी होगी निजी जानकारी, करें बस यह छोटा सा काम

वोटर आईडी कार्ड (voter id card), पैन कार्ड ( pan card) और ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) जैसे दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) भी आपके लिए अहम दस्तावेजों की गिनती में आते हैं. online aadhar card kaise banega, online aadhar banane ka tarika...

वोटर आईडी कार्ड (voter id card), पैन कार्ड ( pan card) और ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) जैसे दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड (Masked Aadhaar Card) भी आपके लिए अहम दस्तावेजों की गिनती में आते हैं. लेक‍िन यदि ये खो जाएं तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं कई बार चोरी हुई आईडी का गलत इस्‍तेमाल होने का डर भी लोगों को सताता है. हालांकि आगे की खबर आपको राहत देने का काम करेगी. जी हां…भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक नई सुविधा लोगों को दे रही है.

Also Read: MP By Election Exit Poll 2020 : बचेगी ‘महाराज’ की प्रतिष्ठा या गिर जाएगी शिवराज सरकार! जानिए क्या होगा कमलनाथ का

आइए आपको इस नई सुविधा के बारे में बताएं, जिसे मास्कड आधार की संज्ञा दी गई है. Masked Aadhaar एक विकल्प है जो यूजर्स को डाउनलोड किए गए ई-आधार में आधार कार्ड को मास्क करने की अनुमति प्रदान करता है. मास्क्ड आधार संख्या का अर्थ है कि “xxxx-xxxx” जैसे आधार संख्या के शुरू के पहले 8 अंक नहीं नजर आएंगे जबकि केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखेंगे.

जानें मास्क्ड आधार को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

1. UIDAI की वेबसाइट खोलें और ‘आधार डाउनलोड करें’ विकल्प पर जाएं.

2. आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के विकल्प को चुनें और मसकद आधार विकल्प पर टिक कर दें.

3. दिए गए सेक्शन में अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करने का काम करें और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक कर दें. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजने का काम किया जाएगा.

4. ओटीपी दर्ज कर दें, अन्य डिटेल दर्ज कर दें और ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करने का काम करें. अब आप सिस्टम पर मास्क्ड आधार डाउनलोड कर लें.

पासवर्ड के जरिये सुरक्षित : आधार कार्ड की डाउनलोड की गई कॉपी पासवर्ड के माध्यम से सुरक्षित हो जाएगी. आधार कार्ड देखने के लिए इसे दर्ज करना होगा.8 अंकों वाला मास्क्ड आधार पासवर्ड इस प्रकार होगा, जैसे नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का साल… जरूरत पड़ने पर पहचान सिद्ध करने के लिए मास्क्ड आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां आपको एक बात जानना जरूरी है कि इसका उपयोग सरकारी कल्याण योजनाओं के तहत दिए गए किसी भी लाभ उठाने के लिए आप नहीं कर सकेंगे.

इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकता : मास्क्ड आधार में मूल आधार संख्या नहीं नजर आती है. इसका मतलब कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता हैऔर आप इसके खोने के बाद भी परेशानी में नहीं पडेंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें