EPF से पैसे निकालने, ITR को वेरिफाई करने के लिए Aadhaar में ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

Aadhaar Card Mobile Update: सरकारी योजनाओं के साथ कई अन्य जगहों पर भी आधार कार्ड अनिवार्य है. मोबाइल नंबर अपडेट होना भी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ओटीपी (OTP) नहीं आयेगा और आपका काम रुक जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 10:34 PM

Aadhaar Card Mobile Update: हर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) अब लगभग अनिवार्य हो गया है. भले सरकार कोर्ट में कहती हो कि आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन सरकारी योजनाओं के साथ-साथ कई अन्य जगहों पर भी आधार कार्ड अनिवार्य है. इसमें आपका मोबाइल नंबर अपडेट (Mobile Number Update) होना भी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो ओटीपी (OTP) नहीं आयेगा और आपका काम रुक जायेगा.

मोबाइल अपडेट न हो, तो रुक जाते हैं काम

मामला आपके कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफओ (EPFO) के अकाउंट से पैसे निकालने का हो या आपके इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return – ITR) फाइल करने का. हर काम के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होता है. इसका आधार से लिंक (Mobile Linked with Aadhaar Card) होना अनिवार्य है. अगर आपने अब तक अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है, तो जल्दी कीजिए. यह बेहद आसानी से (Aadhaar Card me Mobile Number Update Kaise Kare) हो जाता है.

आधार में मोबाइल का अपडेट होना है जरूरी

जरूरी सिर्फ इतना है कि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में अपडेट (Update Mobile Number in Aadhaar Card) होना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आपका आधार कार्ड बहुत पुराना है. लेकिन, आपका मोबाइल नंबर अब बदल गया है. ऐसे में नया मोबाइल नंबर आधार से लिंक करना बेहद जरूरी हो जाता है. तो आइए, हम आपको बताते हैं कि आप इस पेचीदा काम को बेहद आसानी से कैसे कर सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Card नहीं, होशियारपुर को पसंद है Passport, दोआब में कांग्रेस को SAD, AAP से मिल रही कड़ी चुनौती
बहुत आसानी से अपडेट हो जाता है मोबाइल नंबर

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) आपको आधार कार्ड से मोबाइल फोन का नंबर अपडेट करने का मौका देता है. मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के दो तरीके हैं. डाकिया की मदद से भी यह काम आप कर सकते हैं. अगर डाकिया की मदद नहीं लेना चाहते, तो आधार सेवा केंद्र के जरिये आप अपना यह काम बेहद आसानी से कर सकते हैं.

डाकिया की मदद से अपडेट करें मोबाइल नंबर

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ मिलकर UIDAI ने एक व्यवस्था की है, जिसके तहत आधार कार्ड धारक डाकिया की मदद से अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकता है. IPPB नेटवर्क के 1.46 लाख डाकिया और जीडीएस की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं.

Also Read: Aadhaar 2.0 की तरफ बढ़ रहा UIDAI, डिजिटल सम्मेलन में बोले सौरभ गर्ग, साइबर सुरक्षा समेत होंगे ये फायदे
आधार सेवा केंद्र, ये है पूरी प्रक्रिया

अगर आप डाकिया की मदद से आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाना चाहते, तो एक और विकल्प है. वह है आधार सेवा केंद्र का. पूरा प्रॉसेस इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा.

  • अब आप My Aadhaar टैब पर जायें.

  • इसमें Locate and Enrolment Centre पर क्लिक करें. आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा.

  • अब आप जरूरी डिटेल्स भरें और अपने आसपास के आधार नामांकन केंद्र की जानकारी ले लें.

  • निकटतम आधार केंद्र पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेकर वहां पहुंच जायें.

  • आधार सेवा केंद्र पर आपको आधार कार्ड में सुधार या अपडेट से जुड़ा फॉर्म भरना होगा.

  • फॉर्म में आप अपना एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए.

  • अब आपको बायोमेट्रिक सत्यापन के साथ इस फॉर्म को वहां जमा कराना होगा. इसके लिए आपको सरकार की ओर से तय मामूली शुल्क भी देना पड़ेगा.

  • इतना काम करने के बाद आपको एक URN मिलेगा. इसके आधार पर आप अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे.

(नोट: बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (Biometric Authentication) पर आधारित है. इसलिए आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती. सिर्फ आपको फॉर्म भरकर देना है. अलग से कोई डॉक्युमेंट नहीं देना होता है.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version