Aadhaar Card News: अब आधार नंबर के बिना भी डाउनलोड हो सकता है e-aadhaar, यहां जानें सबसे आसान तरीका
अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड खो जाता है और आपको 12 अंकों के आधार नंबर के साथ-साथ 28 अंक का इनरॉलमेंट आईडी भी याद नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन दोनों नंबर के बिना भी आप बड़ी आसानी से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
Aadhaar Card News: भारत के हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card News) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. आधार कार्ड के बिना कई ऐसे काम हैं जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. ऐसे में हर किसी के लिए यह बेहद जरूरी है कि वो अपना आधार कार्ड अच्छे से रखे. लेकिन कभी-कभी लापरवाही के कारण आधार कार्ड खो भी जाता है. और अगर आधार नंबर याद नहीं है तो यह बड़ी समस्या बन जाती है. ऐसे में लोगों के पास एक ऑप्शन ये भी होता है कि वो ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर ले. आज हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप बिना आधार नंबर के अपना ई-आधार बना सकते हैं.
बिना आधार नंबर के डाउनलोड करें ई-आधार: अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड खो जाता है और आपको 12 अंकों के आधार नंबर के साथ-साथ 28 अंक का इनरॉलमेंट आईडी भी याद नहीं है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन दोनों नंबर के बिना भी आप बड़ी आसानी से ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ई-आधार डाउनलोड करें.
आपको बिना आधार नंबर और आधार आईडी के ई-आधार डाउनलोड करने से पहले ई आधार हासिल करना होगा उसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर गेट आधार ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां एक ऑप्शन होगा इनरॉलमेंट आईडी रिट्राइव उसपर क्लिक कर दें. जो जानकारी मांगी जा रही है उसे सही-सही भर दें. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी भरने के बाद आपके फोन में आपका इनरॉलमेंट नंबर आ जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड: इनरॉलमेंट आईडी रिट्राइव होने के बाद आपको एक बार फिर UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद इन प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा.
-
अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज कर दें.
-
इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड दर्ज कर दें.
-
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
-
इसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट कर दें.
-
इसके बाद आप अपना ई-आधार यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
Also Read: राजनीति से पहले शिक्षक थे मुलायम सिंह यादव, बच्चों को खूब भाता था उनका क्लास, 120 रुपये था वेतन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.