आधार कार्ड को साथ में रखने का झंझट खत्म, फोन में आसानी से करें डाउनलोड, जानें तरीका

Aadhaar सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर अन्य कई अहम कार्यों के लिए आधार कार्ड आज के समय में ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट है. ऐसे में हर किसी को अब अपने साथ इसको लेकर चलना अनिवार्य हो जाता है. हालांकि, कई बार हम अपने साथ आधार कार्ड को रखना भूल जाते है और हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 10:27 PM

Aadhaar Card Download सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से लेकर अन्य कई अहम कार्यों के लिए आधार कार्ड आज के समय में ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. ऐसे में हर किसी को अब अपने साथ इसको लेकर चलना अनिवार्य हो जाता है. हालांकि, कई बार हम अपने साथ आधार कार्ड को रखना भूल जाते है और ऐसे में हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना ही सबसे सही तरीका है.

बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लगातार यूजर्स की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधाएं बढ़ाता जा रहा है. आधार कार्ड धारकों के लिए भी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण नई-नई सुविधाएं मुहैया कराता है और यूजर्स की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान भी करता है. कोविड संकट के दौरान यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों के लिए घोषणा की थी कि वे अब कभी भी और किसी भी जगह से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए यूआईडीएआई ने एक आधार डायरेक्ट लिंक भी जारी किया था. इसके जरिए बारह अंकों की विशिष्ट आईडी यानि आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है. आधार डायरेक्ट लिंक eaadhaar.uidai.gov.in के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. यूजर्स को इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ऑफ योर आधार ऑप्शन का चुनाव करना होगा. फिर रेफरेंस के तौर पर आधार नंबर का चयन करना है और पेज पर बॉक्स में 12 डिजिट की यूनिक आईडी दर्ज करनी है.

अगर आप मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आई वांट ए मास्क्ड आधार ऑप्शन पर क्लिक जाएं. फिर आपको सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है जो कि आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर नजर आएगा. बाद में उल्लिखित बॉक्स में ओटीपी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. ओटीपी का ऑथेंटिकेशन सफल होने पर आप डाउनलोड आधार ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. आपको आधार कार्ड के एक्सेस के लिए पासवर्ड के तौर पर अपनी डेट ऑफ बर्थ के पहले चार डिजिट इस्तेमाल करने होंगे.

Also Read: कैबिनेट ने PM आवास योजना ग्रामीण को मार्च 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version