Aadhaar Card : नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर करवाना हो अपडेट, तो घर बैठे ऐसे ले सकते हैं अप्वाइंटमेंट

Aadhaar Card News Updates : देश में फिलहाल हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) अनिवार्य दस्तावेजों में से एक बन गया है. अपने यहां प्रत्येक कामों में आधार जरूरी हो गया है, लेकिन कई बार आधार में गलतियां होने की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में, आधार में होने वाली गलतियों में सुधार करवाना बेहद जरूरी है. अब अगर आपको आधार में सुधार करवाकर उसे अपडेट कराना हो या फिर आपको नया आधार बनवाना हो, तो आप घर बैठे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 2:59 PM

Aadhaar Card News Updates : देश में फिलहाल हर नागरिक के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) अनिवार्य दस्तावेजों में से एक बन गया है. अपने यहां प्रत्येक कामों में आधार जरूरी हो गया है, लेकिन कई बार आधार में गलतियां होने की वजह से लोगों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में, आधार में होने वाली गलतियों में सुधार करवाना बेहद जरूरी है. अब अगर आपको आधार में सुधार करवाकर उसे अपडेट कराना हो या फिर आपको नया आधार बनवाना हो, तो आप घर बैठे ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया…

घर बैठे ऐसे लें अप्वाइंटमेंट

  1. घर बैठे अप्वाइंटमें लेने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.

  2. फिर My Aadhaar पर जाकर Book an Appointment पर क्लिक करें.

  3. अब आपको Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Seva Kendra दिखाई देगा. यहां अपनी सुविधा के हिसाब से नजदीकी शहर और आधार सेवा केंद्र चुनें और Proceed to Book Appointment पर क्लिक करें.

  4. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां New Aadhaar, Aaadhar Update और Manage Appointment के ऑप्शन दिए हुए होंगे. सुविधानुसार इनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करें.

  5. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा. वेरिफाई होने के बाद आपको appointment के लिए time slot चुनकर सबमिट करना होगा.

आधार सेवा केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधाएं

  1. नए आधार का पंजीकरण

  2. नाम अपडेट

  3. पता अपडेट

  4. मोबाइल नंबर अपडेट

  5. ईमेल अपडेट

  6. जन्मतिथि अपडेट

  7. लिंग अपडेट

  8. बायोमेट्रिक अपडेट

नजदीकी आधार सेवा केंद्र की कैसे करें तलाश

  • सबसे पहले UIDAI की आधारिक वेबसाइट खोलें.

  • My Aadhaar पर जाएं. यहां Locate an Enrolment Center पर क्लिक करें.

  • फिर अपनी स्टेट पर क्लिक करें.

  • यहां अपना राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, गांव/सिटी या कस्बा चुनें.

  • अब locate a centre पर क्लिक करें.

  • यहां आपके शहर के केंद्रों की सूची दी हुई होगी. अपनी सुविधानुसार Aadhaar Enrolment / Update center पर विजिट करें.

Also Read: Aadhaar Card के बिना अब नहीं हो सकेगा किसी एनजीओ का रजिस्ट्रेशन और दिल्ली के SBI में खोलना होगा खाता, जानिए क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version