Aadhaar Card News: आधार कार्ड आज की तारीख में बेहद अहम दस्तावेज बन गया है. इसके बिना आपके कई काम अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आपके आप आधार नहीं है तो जितना जल्दी हो सके आप आधार कार्ड बनवा लें. आधार कैसे बना सकते हैं और इसे बनवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट इससे पहले बता दें कि, अगर कोई व्यक्ति नए आधार के लिए एनरोल करना चाहता है तो उसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना पड़ता है. इस फॉर्म के साथ कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ भी जमा करने पड़ते हैं, जिसके जरिए आवेदन की जानकारियों को वेरीफाई किया जाता है.
किन दस्तावेजों को कर सकते हैं जमा: जिन दस्तावेजों में आवेदक का निवासी पते का प्रमाण होता है, वे दस्तावेज आधार केंद्र में जमा किए जाने वाले सबसे अहम दस्तावेजों में से एक हैं. इसके लिए जरूरी है कि आवेदक के दस्तावेज सही और अपडेट होने चाहिए, क्योंकि फॉर्म में आवेदक द्वारा निर्दिष्ट पते पर आधार कार्ड भेजा जाता है. आधार रजिस्ट्रेशन के लिए UIDAI द्वारा निम्नलिखित दस्तावेजों को पहचान प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है.
पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी समेत कई और डॉक्यूमेंट दे सकते हैं. इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, सरकार पीएसयू, बैंकों द्वारा जारी सेवा फोटो पहचान पत्र. इसके अलावा पेंशनभोगी फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड, किसान फोटो पासबुक से सब बतौर डॉक्यूमेंट आप दिखा सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, फोटो बैंक एटीएम कार्ड के अलावा आप इन डॉक्यूमेंट भी जमा कर सकते हैं.
भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
मनरेगा रोजगार कार्ड
हथियार का लाइसेंस
फोटो बैंक एटीएम कार्ड
फोटो कार्ड
स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड
पेंशनर का फोटो कार्ड
किसान की फोटो पासबुक
CGHS का फोटो कार्ड
शादी का प्रमाण पत्र
रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए आवेदक के विवाह का प्रमाणयुक्त दस्तावेज
कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी किया गया सेवा फोटो पहचान कार्ड
फोटो पहचान पत्र जो एक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया हो.
ईपीएफओ द्वारा जारी किया पहचान प्रमाण पत्र जिसमें नाम, जन्म तिथि और फोटो हो
पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों होने के साथ-साथ उसे डाक विभाग द्वारा जारी किया गया हो.
किसी राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा एक उचित लेटरहेड पर आवेदक की फोटो वाला जारी किया गया पहचान प्रमाण पत्र
विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो राज्य सरकार, केंद्रशासित प्रदेश सरकार या फिर ऐसे किसी प्रशासन द्वारा जारी किया गया हो
आरएसबीवाई कार्ड
फोटो के साथ एसटी, एससी या ओबीसी सर्टिफिकेट
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट(नाम और फोटो दर्ज हो)
नाम और फोटो के साथ बैंक पासबुक
स्कूल द्वारा जारी किया गया रिकॉर्ड जिसमें नाम और फोटो हो
नाम और फोटो के साथ पहचान प्रमाण पत्र जिसे कोई मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान जारी किया गया हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.