Aadhaar Card Updates: ऐसे आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर करवाएं अपडेट, जानिए स्टेप-बाई-स्टेप तरीका

Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर गुम हो गया है या फिर बंद हो गया है और आप परेशान हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. आज हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने का तरीका बताते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2023 8:21 AM
an image

Aadhaar Card Tips in hindi: आधार कार्ड आजकल एक जरूरी कागजात बन गया है. जी हां…चाहे बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड खरीदना हो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या कोई और जरूरी सरकारी काम हो इनमें आधार एक जरूरी कागजात होता है.

यहां चर्चा कर दें कि आधार कार्ड में कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है. यही नहीं आधार से लिंक एक मोबाइल नंबर भी इसमें एड होता है. इस नंबर पर सभी ओटीपी भेजे जाते हैं. हालांकि कई बार देखने को मिलता है कि लोगों का आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर गुम हो गया होता है या फिर बंद हो जाता है. इस समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं जब उन्हें ओटीपी से संबंधित काम पड़ता है. ऐसे में क्या करना चाहिए आइए आपको बताते हैं.

नंबर बंद या खो जाने पर क्या करना चाहिए?

यहां चर्चा कर दें कि आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आते हैं. यदि आधार से लिंक नंबर बंद हो जाए, तो फिर ओटीपी आपके पास नहीं पहुंच पाएगा जिससे आपका काम अटक जाएगा. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका काम नहीं अटके तो आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट जरूर करवा लें.

ऐसे करवाएं आना मोबाइल नंबर अपडेट

-यदि किन्हीं कारणों से आप भी अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए परेशान हैं तो आपकी परेशानी आधार केंद्र में दूर हो जाएगी. आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना है. यहां जाकर ‘आधारअपडेट/करेक्शन फॉर्म’ लें और इसे भरने का काम करें.

Also Read: PM Kisan Yojana Updates: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 13वीं किस्त! जान लें काम की बात

-इसमें अपना नाम, आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर (जो अपडेट करवाना हते है) सहित अन्य जरूरी जानकारियां भरने का काम करें. अब इस फॉर्म को जमा करवा दें और फिर आपका बायोमेट्रिक किया जाएगा.

-इसके बाद फीस जमा करवाएं और फिर आपको आधार केंद्र अधिकारी की ओर से एक रसीद उपलब्ध करवायी जाएगी. इसे संभालकर रखें. फिर आपका मोबाइल नंबर लगभग 24 घंटे बाद आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा.

Exit mobile version