Aadhaar Security: कहीं गलत हाथों में न पड़ जाए आपका आधार कार्ड, डेटा को सुरक्षित रखने के लिए करें ये काम

आधार कार्ड आज के समय में हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में हमें अपने आधार को सुरक्षित रखने की काफी जरुरत है. हम आपको आज कुछ टिप्स बताएंगे, कि कैसे आप आधार को सुरक्षित रख सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 3:00 PM

आधार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से भारत के निवासी को जारी किया गया एक 12-अंकीय पहचान संख्या है. आज के समय में आधार कार्ड हर सरकारी काम के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंकिंग संचालन से लेकर डिजिटल लेनदेन तक, आपको जीवन में हर व्यवसाय के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. आधार नंबर में बायोमेट्रिक्स, फोटो, पता और अन्य जानकारी होती है. ऐसे में अगर कभी आपका आधार कार्ड गुम हो जाए, तो कोई इसका मिसयूज हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं.

इस ऐप से रखें आधार कार्ड को सुरक्षित

आधार से जुड़ी जानकारी की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए यूआईडीएआई जिम्मेदार है. यूआईडीएआई ने सुझाव दिया है कि लोग अपने आधार डेटा और बायोमेट्रिक्स को लॉक करके दुरुपयोग से बचा सकते हैं. यूआईडीएआई की ओर से पोस्ट किए गए हालिया ट्वीट लोगों को एक आसान और सरल समाधान प्रदान करते हैं, ताकि उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग न हो. यूआईडीएआई के अनुसार, 12 अंकों के आधार नंबर को लॉक किया जा सकता है. इसका उपयोग करने के बजाय, कोई 16-अंकीय वर्चुअल आईडी (VID) नंबर प्राप्त कर सकता है, जिसे मास्क्ड आधार के रूप में भी जाना जाता है.

वर्चुअल आईडी (VID) नंबर क्या है?

अपने आधार नंबर से अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी लिंक करें. अगर आपने ये नहीं किया है, तो आपको UIDAI की वेबसाइट पर मिल जाएगी. मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) का इस्तेमाल आपके आधार कार्ड पर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत चढ़ाती है. इसमें डाउनलोड किए गए ई-आधार में आपका पूरा आधार नंबर नहीं दिखता है. इसमें आधार का चार अंक ही दिखता है.

आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक और अनलॉक करने के दो तरीके हैं. वे इस प्रकार हैं:

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर.

  • ‘एम आधार’ मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करना.

आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के आसान स्टेप्स

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘माई आधार’ कैटेगरी में जाएं। अब ‘आधार सेवा’ अनुभाग पर क्लिक करें.

  • आधार सेवा अनुभाग के तहत, ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स’ विकल्प पर जाएं.

  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर (यूआईडी) और कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें.

  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड मिलेगा.

  • अपनी पसंद के पासवर्ड के साथ ओटीपी दर्ज करें.

  • ‘बायोमेट्रिक लॉकिंग सक्षम करें’ के बगल में स्थित चेक बॉक्स पर क्लिक करें और फिर ‘सक्षम करें’ बटन पर फिर से क्लिक करें. आपका आधार कार्ड बायोमेट्रिक्स अब लॉक हो गया है.

मोबाइल एसएमएस के जरिए आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी का अनुरोध करने के लिए 1947 पर एक एसएमएस भेजें.

  • एसएमएस को GETOTP और आधार संख्या के अंतिम चार या आठ अंकों के रूप में लिखा जाना चाहिए. उदाहरण के लिए: GETOTPXXXX या GETOTPXXXXXXXX

  • मैसेज डिलीवर होने के बाद यूआईडीएआई आपको एसएमएस के जरिए 6 अंकों का ओटीपी भेजेगा.

  • अब आपको ओटीपी का उपयोग करके एक और संदेश भेजना होगा.

  • संदेश को आधार संख्या के अंतिम चार या आठ अंकों और 6 अंकों के ओटीपी के साथ LOCKUID के रूप में लिखा जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, LOCKUIDXXXXOTP या LOCKUIDXXXXXXXXOTP.

  • जल्द ही आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें कहा जाएगा कि आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version