Aadhaar Card में पुरानी फोटो को ऐसे बदल सकते हैं यूजर्स, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड में कई बार यूजर्स की ऐसी फोटो लगी होती है, जिसे दूसरों के साथ-साथ ही उन्हें खुद भी पसंद नहीं आती है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे बदल सकते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 10:36 PM

Aadhaar Card Updates आधार कार्ड में कई बार यूजर्स की ऐसी फोटो लगी होती है, जिसे दूसरों के साथ-साथ ही उन्हें खुद भी पसंद नहीं आती है. आमतौर पर इस तरह की शिकायतों में फोटो के धुंधली और पुरानी होने से जुड़ी बातें शामिल होती है. अधिकतर यूजर्स तो अपनी तस्वीर को कई बार खुद ही नहीं पहचान पाते है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप आधार कार्ड पर लगी पुरानी तस्वीर को कैसे बदल सकते है.

क्यों जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड

आधार कार्ड आज के समय में जरूरी दस्तावेजों में से एक अहम दस्तावेज माना जाता है. छोटे-बड़े कई कार्यों को पूरा करने के लिए आधार कार्ड आपके पास होना बेहद जरूरी हो जाता है. राशन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक या फिर सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड आपके पास होना बेहत जरूरी है. इतना ही नहीं आज के समय में बच्चों के स्कूल में एडमिशन के लिए और सरकारी कामकाज आद कई अन्य जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.

आधार कार्ड में बेहतर क्वालिटी की नई फोटो लगाना संभव

आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होता है. दरअसल, आधार कार्ड में 12 अंकों का एक यूनिक नंबर और आपकी जानकारी होती है. साथ ही इसमें आपकी फोटो भी लगी होती है. आधार कार्ड पर फोटो धुंधली होने या फिर पुरानी होने पर आप खुद को ही नहीं पहचान पाते हैं. ऐसे में पुरानी फोटो बदलकर अच्छी क्वालिटी की नई फोटो लगाना जरूरी हो जाता हैं. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आधार कार्ड में बदलाव की ऑनलाइन सुविधा देता है. हालांकि, फोटो बदलने के लिए आपको आधार केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस जाना होता है.

जानें आधार में फोटो बदलने का तरीका

– UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करें.

– यहां आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें.

– फॉर्म को भरकर पास के आधार केंद्र में सबमिट करें.

– आधार केंद्र जाकर अपनी बायोमेट्रिक डिटेल दें.

– फिर कर्मचारी आपकी दूसरी फोटो क्‍ल‍िक करेगा. साथ ही आपको 25 रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा.

– इसके बाद आपको URN के साथ एक स्लिप मिलेगा.

– इसी यूआरएन नंबर की मदद से आप पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में आपकी फोटो बदली है या नहीं.

– प्रक्रिया के बाद आप नई फोटो यूआईडीएआई की वेबसाइट पर देख पाएंगें.

Also Read: अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट है, तो हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version