10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card: टेंशन नहीं लें! जन्म के साथ ही मिल जाएगा बच्‍चों को आधार नंबर, जानिए ये काम की बात

Aadhaar Card Updates: अभी तक नवजात बच्चों का आधार नहीं बनाया जाता था. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के बायोमेट्रिक में उम्र के साथ काफी बदलाव नजर आते हैं.

Aadhaar Card Updates : आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार UIDAI ने देश में नई पहल शुरू की है जिसमें नवजात शिशु को जन्म के साथ ही अस्पताल में Aadhaar Enrolment देने का प्‍लान तैयार किया जा रहा है. इस कार्य के लिए UIDAI और अस्पतालों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.

ऐसा करके UIDAI सभी देशवासियों का आधार कार्ड सुनिश्चित करना चाहती है. यहां चर्चा कर दें कि अभी तक नवजात बच्चों का आधार नहीं बनाया जाता था. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों के बायोमेट्रिक में उम्र के साथ काफी बदलाव नजर आते हैं. लेकिन अब जन्म के साथ ही नवजात शिशु को Aadhaar Enrolment देने का काम किया जाएगा.

आइए आपको बताते हैं UIDAI की इस पहल के बारे में

1. UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने इस संबंध में जानकारी दी है कि जन्म के समय शिशुओं का फोटो लिया जाएगा. इस आधार पर उन्हें आधार कार्ड प्रदान करने का काम किया जाएगा. इसको उनके माता-पिता में से किसी एक साथ लिंक करने की तैयारी है. आपको बता दें कि 5 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता. लेकिन जब बच्चें पांच साल की उम्र को क्रॉस कर जाएंगे तो उनका बायोमेट्रिक्स लिया जाएगा.

2. UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने आगे बताया कि देश में 99.7 फीसदी वयस्क आबादी का आधार के तहत रजिस्टर्ड करने का कार्य पूरा हो चुका है. इसके बाद अब नवजात शिशुओं को रजिस्ट्रेशन करना हमारा उद्देश्‍य है. प्रत्‍येक वर्ष देश में 2 से 2.5 करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं. हम ऐसे बच्चों को आधार में रजिस्टर करने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में हैं.

Also Read: Aadhaar Card में घर बैठे बदल लें अपना मोबाइल नंबर, जानें यह आसान तरीका
बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है आधार

आपको बता दें कि बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. यदि आप स्कूल में एडमिशन या किसी सरकारी योजना में बच्‍चे के रजिस्ट्रेशन करवाने जाएंगे तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी. हालांकि पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए UIDAI ने बायोमेट्रिक डिटेल्स की अनिवार्यता हटाने का काम किया है. अब आप आसान सी प्रक्रिया को अपनाकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में सक्षम हैं. यहां चर्चा कर दें कि UIDAI ने बच्चों के आधार कार्ड को ‘बाल आधार कार्ड’ नाम दिया है. इसमें खास बात ये है कि यह नीले रंग का होता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें