Aadhaar ऑपरेटर को बनाने को लेकर धड़ल्ले से चल रहा पैसों का जबरदस्त खेल, जान लें नहीं तो पड़ सकता है पछताना

Aadhaar Centre latest news : आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज की डेट में अनिवार्य दस्तावेजों में से एक हो गया है. एक तरह से यह लोगों की पहचान का पर्याय बन गया है. यह बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेज है. इसके बिना सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों और अन्य स्थानों पर काम होने संभव नहीं है. वहीं, आधार से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों को आगाह किया है. उसने कहा है कि आधार ऑपरेटर बनाने के नाम पर पैसों का जबरदस्त खेल चल रहा है. कहीं ऐसा न हो कि इस खेल का कोई शिकार हो जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 9:08 AM

Aadhaar Centre latest news : आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज की डेट में अनिवार्य दस्तावेजों में से एक हो गया है. एक तरह से यह लोगों की पहचान का पर्याय बन गया है. यह बेहद महत्वपूर्ण और संवेदनशील दस्तावेज है. इसके बिना सरकारी के साथ-साथ निजी कंपनियों और अन्य स्थानों पर काम होने संभव नहीं है. वहीं, आधार से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों को आगाह किया है. उसने कहा है कि आधार ऑपरेटर बनाने के नाम पर पैसों का जबरदस्त खेल चल रहा है. कहीं ऐसा न हो कि इस खेल का कोई शिकार हो जाए.

यूआईडीएआई ऑपरेटरों को नहीं करता बहाल

यूआईडीआईए ने अपने एक ट्वीट में स्पष्ट तौर पर कहा है, ”आधार ऑपरेटर्स को यूआईडीआईए नहीं, बल्कि रजिस्ट्रार नियुक्त करते हैं. आधार सेंटर ऑपरेटर बनने के लिए व्यक्ति को अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार से संपर्क करना होता है. इसलिए अगर कोई आपको यह वादा करता है कि वह पैसे लेकर आपको आधार सेंटर ऑपरेटर बना देगा, तो 1947 नंबर पर कॉल कर उसकी शिकायत दर्ज कराएं.

अब एक फोन पर दूर होंगी आधार से जुड़ी समस्याएं

अब आधार से जुड़ी समस्याएं महज एक फोन कॉल पर दूर हो जाएंगी. अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी हासिल करनी है, तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं. यह हेल्पलाइन 12 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू) में उपलब्ध है.

Also Read: Indian Railways : 16 साल बाद देश के रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर दिखेगा ‘लालू का कुल्हड़’

हेल्पलाइन नंबर को याद रखना बेहद आसान

आधार से जुड़ी हेल्पलाइन नंबर 1947 को याद करना भी बेहद आसान है, क्योंकि यह वही साल है, जब देश आजाद हुआ था. इस हेल्पलाइन पर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) सपोर्ट 24×7 उपलब्ध है. साथ ही, कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहते हैं. वहीं, रविवार के दिन इसके प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रहते हैं.

Also Read: PMGKY : आज रात 12 बजे के बाद खत्म जाएगी सरकार की इस स्कीम की डेडलाइन, कल से 80 करोड़ परिवार को फ्री में नहीं मिलेगा अनाज

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version