29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Date of Birth Update: आधार कार्ड में गलत है जन्म तिथि, तो ऐसे करें सुधार

Aadhaar Date of Birth Update, AADHAAR Card, UIDAI: भारत में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ‘आधार कार्ड’ (Aadhar Card) का होना जरूरी है. इस कार्ड में कोई त्रुटि रह गयी, तो आपको मुश्किल में डाल सकता है. सरकारी योजना के लाभ से वंचित भी कर सकता है. खासकर आपका नाम, जन्म की तारीख यानी जन्म तिथि (Date of Birth) में तो अंतर होना ही नहीं चाहिए. ऐसे लोगों के लिए, जिनके आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि गलत अंकित हो गयी है, उनके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बेहद महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

Aadhaar Date of Birth Update, AADHAAR Card, UIDAI: भारत में किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ‘आधार कार्ड’ (Aadhar Card) का होना जरूरी है. इस कार्ड में कोई त्रुटि रह गयी, तो आपको मुश्किल में डाल सकता है. सरकारी योजना के लाभ से वंचित भी कर सकता है. खासकर आपका नाम, जन्म की तारीख यानी जन्म तिथि (Date of Birth) में तो अंतर होना ही नहीं चाहिए. ऐसे लोगों के लिए, जिनके आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि गलत अंकित हो गयी है, उनके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बेहद महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.

यूआइडीएआइ ने ट्वीट करके कहा है कि ऐसे लोग अपने जन्म की तारीख आधार कार्ड में बदलवा सकते हैं. यानी डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करवा सकते हैं. UIDAI ने उन दस्तावेजों की पूरी लिस्ट भी जारी की है, जिसकी जरूरत जन्म तिथि बदलवाने के लिए होगी. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था ने अपने ट्वीट में कहा है कि जन्म तिथि का प्रमाण वह दस्तावेज है, जिस पर आपके जन्म की तारीख अंकित होती है. आधार कार्ड में अपने जन्म की तारीख को अपडेट करने के लिए आप ऐसे किसी भी दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस ट्वीट के साथ एक लिंक भी दिया गया है, जिसमें उन दस्तावेजों की सूची है, जिसे आधार कार्ड अपडेट करवाते समय जन्म का मान्य प्रमाण पत्र माना गया है. UIDAI के मुताबिक, 32 दस्तावेजों को वह पहचान पत्र (Proof of Identity) के रूप में स्वीकार करता है. संबंधों के प्रमाण के रूप में 14 दस्तावेज स्वीकार किये जाते हैं. सबसे जरूरी जन्म तिथि (Date of Birth) के 15 दस्तावेज मान्य हैं, तो आपके पता (Proof of Address) के लिए 45 दस्तावेज मान्य हैं.

Also Read: लद्दाख में शहीद हुए रांची के लाल अभिषेक का आज होगा अंतिम संस्कार, बंद रहेंगी दुकानें

सबसे पहले बात करते हैं जन्म तिथि से जुड़े दस्तावेजों की. UIDAI ने ऐसे 5 दस्तावेजों की सूची यहां दी है, जिसे दिखाकर आप अपने जन्म तिथि को अपडेट करवा सकते हैं. ये सूची इस प्रकार है:

  1. जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट

  2. पासपोर्ट

  3. पैन कार्ड

  4. मैट्रिक का परीक्षा परिणाम यानी मार्क शीट

  5. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट

पहचान का प्रमाण

  1. पासपोर्ट

  2. पैन कार्ड

  3. राशन कार्ड

  4. मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर कार्ड

  5. ड्राइविंग लाइसेंस

आवासीय पता का प्रमाण

  1. पासपोर्ट

  2. बैंक स्टेटमेंट

  3. पासबुक

  4. राशन कार्ड

  5. पोस्ट ऑफिस से जारी अकाउंट स्टेटमेंट

  6. मतदाता पहचान पत्र

  7. ड्राइविंग लाइसेंस

  8. बिजली बिल

  9. पानी का बिल


अगर कोई मान्य दस्तावेज न हो, तो क्या करें

अब सवाल है कि यदि आपके पास कोई मान्य दस्तावेज नहीं है, तो आपका आधार कार्ड कैसे अपडेट होगा. UIDAI ने इसकी भी व्यवस्था कर दी है. कहा गया है कि आपके पास अपना कोई मान्य दस्तावेज न हो, तो आप UIDAI की ओर से मान्य सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते हुए आप अपने कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं. इन दस्तावेजों का इस्तेमाल आप आधार इनरॉलमेंट या नाम, पता, जन्म तिथि को अपडेट कराने के लिए कर सकते हैं. ये दस्तावेज आपको कोई गजटेड अफसर दे सकता है या स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पहले चरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 3 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

UIDAI के मुताबिक, ये सर्टिफिकेट ग्रुप A या B के गजटेड अफसर जारी करेंगे. अगर आप किसी गजटेड अफसर से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो यही काम ग्राम पंचायत प्रमुख या मुखिया, आपके क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी), म्युनिसिपल काउंसिलर, तहसीलदार, किसी मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख या सुपरिटेंडेंट या वार्डन या मैट्रन/मान्यताप्राप्त शेल्टर होम या अनाथालय के संस्थान प्रमुख भी ये सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं. इनकी ओर से जारी किये गये सर्टिफिकेट को UIDAI स्वीकृति देता है. उसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने आधार को अपडेट करवा सकते हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें