10 साल पुराने आधार को फ्री में फटाफट करा लें अपडेट, वरना होगा पैसे का नुकसान

Aadhaar Free Update: आधार भारत के नागरिकों की पहचान नंबर है. यह विशिष्ट या यूनिक नंबर होता है. यूआईडीएआई प्रत्येक नागरिक की पहचान के लिए एक यूनिक नंबर देता है. आधार नंबर 12 अंकों का होता है.

By KumarVishwat Sen | November 26, 2024 1:19 PM
an image

Aadhaar Free Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की समयसीमा नजदीक आ रही है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 तय की है. इसका मतलब है कि आपके पास फ्री में आधार को अपडेट कराने के लिए केवल करीब तीन हफ्ते का समय बचा हुआ है. अगर आप इस डेट तक अपने आधार को अपडेट नहीं कराएंगे, तो फिर आपके पैसे का नुकसान हो जाएगा. यूआईडीएआई देश के नागरिकों से लगातार आधार को अपडेट कराने की अपील कर रहा है. वह खासकर उन लोगों से अपील कर रहा है, जिनका आधार 10 साल पहले बना है. हालांकि, अपडेशन की यह प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है. लेकिन, अगर आपने 14 दिसंबर 2024 तक ही आप अपने आधार को फी में अपडेट कर सकते हैं. आइए, आधार से जरूरी कुछ जरूरी बातें जानते हैं.

आधार क्या है?

आधार भारत के नागरिकों की पहचान नंबर है. यह विशिष्ट या यूनिक नंबर होता है. यूआईडीएआई प्रत्येक नागरिक की पहचान के लिए एक यूनिक नंबर देता है. आधार नंबर 12 अंकों का होता है. इस नंबर का डुप्लिकेट तैयार नहीं किया जा सकता, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के बायोमेट्रिक डेटा से जुड़ा होता है.

आधार को अपडेट कराना क्यों है जरूरी

आधार अपनी विश्वसनीयता, कानूनी अनुपालन और पहुंच में आसानी के कारण हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है. किसी नए स्थान पर स्थानांतरण और पता बदलने या मौजूदा आधार कार्ड में दी गई जानकारी गलत होने की स्थिति में इसे अपडेट किया जाना चाहिए. इसे वैध पते के प्रमाण की सहायता से या पता सत्यापन पत्र (जिनके पास वैध पते का प्रमाण नहीं है) का इस्तेमाल करके आसानी से हासिल किया जा सकता है.

आधार अपडेट कराने में कितना लगता है पैसा

आप अपने आधार को 14 दिसंबर 2024 तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इस समयसीमा के बाद आपको सामुदायिक सेवा केंद्र या आधार सेंटर पर जाकर आधार को अपडेट कराना होगा. इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: भारत-नेपाल में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें कितना घट गया दाम

ऐसे करें आधार अपडेट

  • आधार को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक माइआधार पोर्टल पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद आप ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर ‘ओटीपी भेजें’ बटन पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘दस्तावेज अपडेट’ बटन पर क्लिक करें.
  • दिशानिर्देश पढ़ें और ‘अगला’ बटन पर क्लिक करें.
  • विवरण सत्यापन बॉक्स को चेक करें और ‘अगला’ पर क्लिक करें.
  • ‘पहचान का प्रमाण’ और ‘पते का प्रमाण’ जैसे व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज अपलोड करें.
  • अब आप ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दस्तावेज अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए आपके ईमेल पर ‘सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन)’ भेजी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सरकार की PAN 2.0 परियोजना क्या है? 10 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version