Aadhaar Update: आपका आधार अगर हो गया है पुराना, तो फटाफट अपडेट करा लें अपनी डीटेल्स, UIDAI का आग्रह

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को और सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार देश के नागरिकों को अपना आधार कार्ड अपडेट करने का महत्वपूर्ण अवसर दे रही है. आधार कार्ड जारी करनेवाले भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई, UIDAI) ने लोगों से ऐसा कराने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2022 1:25 PM

Aadhaar In News: अगर आपके आधार कार्ड को बनवाए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है, तो इसे अपडेट करना बहुत जरूरी है. आधार कार्ड जारी करनेवाले भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई, UIDAI) ने लोगों से ऐसा कराने का आग्रह किया है.

बदलते समय के साथ आधार कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है. किसी सरकारी स्कीम का लाभ लेना हो या पैन कार्ड बनवाना हो, बैंक खाता खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो, प्रॉपर्टी खरीदनी हो या यात्रा करनी हो, हर काम के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. आधार कार्ड के बिना कोई भी जरूरी काम करना मुश्किल है. आधार कार्ड योजना को भारत में पहली बार 28 जनवरी 2009 में शुरू किया गया था.

Also Read: Aadhaar Card Password: अपने आधार कार्ड का पासवर्ड पता है आपको? जानने का तरीका है बड़ा आसान

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआइई) ने उन लोगों से अपने दस्तावेजों एवं जानकारियों को अद्यतन (अपडेट) कराने का आग्रह किया है जिन्होंने अपना आधार दस साल से पहले बनवाया था और उसके बाद कभी अपडेट नहीं कराया है.

यूआईडीएआइई ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सूचनाएं अद्यतन करने का काम ऑनलाइन या आधार केंद्रों पर जाकर दोनों तरीकों से किया जा सकता है. हालांकि उसने इसे अनिवार्य नहीं बताया है. उसने कहा, ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है.

Also Read: आपके आधार पर कितने मोबाइल सिम हैं एक्टिव? ऐसे पता लगाएं

निकाय ने कहा कि यूआईडीएआइई ने इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है और आधार धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है.

बयान में कहा गया है कि इन दस साल के दौरान, आधार संख्या किसी व्यक्ति की पहचान के प्रमाण के रूप में उभरी है और आधार संख्या का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है.

यूआईडीएआइई ने कहा कि इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, लोगों को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डाटा को अपडेट रखना है ताकि आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में कोई असुविधा नहीं हो. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version