Aadhaar यूजर्स को अब चंद क्लिक्स में मिलेगी बड़ी सुविधा, UIDAI ने ISRO से किया समझौता

Aadhaar Kendra: UIDAI ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती है. इसी कड़ी में यूआईडीएआई ने अब इसरो के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसका फायदा सीधा आधार यूजर्स को मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 10:59 PM

Aadhaar Kendra: हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेजों में से एक है. इसको ध्यान में रखते आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई सुविधाएं पेश करती रहती है. इसी कड़ी में यूआईडीएआई ने अब इसरो के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिसका फायदा सीधा आधार यूजर्स को मिलेगा. इसके तहत, यूजर्स आधार केंद्र का आसानी से पता लगा सकते हैं.

ट्वीट कर दी गई जानकारी

दरअसल, UIDAI ने इसरो के साथ मिल कर लोकेशन ट्रैक करने के लिए एक डील किया है. इसके बाद यूजर्स अपने घर के आस-पास के आधर केंद्र का पता लगा सकते हैं. बता दें कि इसरो, यूआईडीएआई और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के इस समझौते के बाद देश के किसी भी इलाके में अपने घर पर बैठ कर आसानी से आसपास के आधार केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आधार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि आधार कार्ड की लोकेशन हासिल करने के लिए NRSC, ISRO और UIDAI ने मिलकर एक भुवन आधार पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के जरिए आप आधार सेंटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


लोकेशन पता करने के लिए करें ये काम

– सबसे पहले आपको https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.

– इसके बाद आधार केंद्र की जानकारी हासिल करने के लिए Centre Nearby ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको केंद्र की लोकेशन मिल जाएगी.

– दूसरा तरीका है Search by Aadhaar Seva Kendra विकल्प पर क्लिक करें. यहां अपने आधार केंद्र का नाम दर्ज करें, फिर केंद्र की जानकारी आपको मिल जाएगी.

– इसके अलावा Search by PIN Code के जरिए भी आप अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी हासिल कर सकेंगे.

– अंतिम विकल्प State wise Aadhaar Seva Kendra ऑप्शन को चुनकर राज्य के सभी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करना है.

Also Read: Sukanya Samriddhi Yojana: रोजाना एक रुपये बचाकर आप कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, यहां जानिए डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version