Aadhaar Card Updates : बदल गया है आपका पता तो घर बैठे आधार कार्ड में ऐसे बदलें एड्रेस, जानें आसान तरीका
Aadhaar card address change : यदि आप आधार कार्ड होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिदए खास है. जी हां…आप अपने आधार कार्ड में में पता खुद बदलने में अब सक्षम हैं. Aadhaar Card में अपडेट से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बड़े ही आसानी से आप कर सकते हैं. इस बाबत Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. आइए हम आपको आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करना है, इस संबंध में बताते हैं…
Aadhaar card address change : यदि आप आधार कार्ड होल्डर हैं तो ये खबर आपके लिदए खास है. जी हां…आप अपने आधार कार्ड में में पता खुद बदलने में अब सक्षम हैं. Aadhaar Card में अपडेट से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बड़े ही आसानी से आप कर सकते हैं. इस बाबत Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दी है. आइए हम आपको आधार कार्ड में पता कैसे अपडेट करना है, इस संबंध में बताते हैं…
Aadhaar Card Address Change
-सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर ओपन कर लें.
-इसके बाद आपको होमपेज पर MY Aadhaar सेक्शन नजर आएगा जिसमें आपको जाना है.
-यहां पर आपको Update Your Aadhaar कॉलम नजर आएगा, इसमें Update Demographics Data Online पर क्लिक कर दें.
-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने UIDAI का सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) ssup.uidai.gov.in खुल जाएगा.
-यहां आप Proceed to Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपसे Aadhaar Card Number और कैप्चा कोड डालने के लिए आग्रह किया जाएगा. इसके बाद आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालकर सबमिट करें.
-ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, आप Update Demographics Data पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आपको एड्रैस विकल्प पर क्लिक करना होगा, नीचे आपको लिखा नजर आएगा कि आपको वैलिड दस्तावेज की स्कैन कॉपी को सबमिट करने की जरूरत हें. इसके बाद Proceed पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आपको आपका पुराना पता नजर आएगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरने की जरूरत होगी. साथ ही वैलिड दस्तावेज को भी अपलोड करना होगा. इसके बाद आप Preview करके भी देखने में सक्षम हैं.
#AadhaarOnlineServices
You can now update your address in your Aadhaar online through Aadhaar Self Service Update Portal at https://t.co/II1O6Pnk60 to update. To see the list of valid documents, click here: https://t.co/BeqUA0pkqL #UpdatedAddressOnline #UpdateOnline pic.twitter.com/iMM1qqcEqm— Aadhaar (@UIDAI) June 18, 2021
-प्रीव्यू करने के बाद जब आप फाइनल सबमिट कर देंगे तो आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यानी URN दिया जाएगा. इसकी मदद से आप UIDAI की वेबसाइट पर स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कई बार एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक ही शहर में एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने की कई लोगों को जरूरत होती है… पहले आधार कार्ड में पता बदलवाने के लिए ऐसे लोग आधार सेंटर जाकर लाइन में लगते थे. लेकिन अब ये काम ऑनलाइन होता है वो भी आसानी से…
Posted By : Amitabh Kuamr
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.