डिजीलॉकर आज के समय की मांग है जहां आप अपने जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं और इसके खोने का डर भी नहीं रहता. डिजीलाॅकर एक प्रकार ऐसा डिजिटल लॉकर है जिसकी मदद से आप अपने सभी ज़रूरी कागजात व दस्तावेज़ सहेज कर रख सकते हं.
डिजीलाॅकर में आप अपने मैट्रिक के सर्टिफिकेट से लेकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को भी सुरक्षित रख सकते हैं. डिजीलाॅकर की सुविधा हर भारतीय के लिए उपलब्ध है बस आपको इसमें अपना एक एकाउंट बनाना होगा और उसके बाद उसमें अपने दस्तावेज सुरक्षित रखने होंगे.
#AzaadiKaAmritMahotsav
आधार से आप आसानी से डिजीलॉकर में अपने कई दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं , राशन प्राप्त कर सकते है, और कागज रहित ईकेवाईसी (#eKYC) की प्रकिया भी कर सकते है।। आज ही आवेदन देंI#Aadhaar @UIDAIHyderabad pic.twitter.com/bsh6c3all7— Aadhaar (@UIDAI) February 21, 2022
डिजीलाॅक़र में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधार की जरूरत होगी. साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. उसके बाद आधार से इसे लिंक कराना होगा, बस आपका एकाउंट खुल जायेगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जो मोबाइल नंबर आपके आधार से रजिस्टर्ड होगा, उसी के जरिये यहां रजिस्ट्रेशन होगा.
डिजीलाॅकर का लाभ यह है कि इसके साथ रहने पर आपको किसी भी दस्तावेज के हार्डकाॅपी की जरूरत नहीं होगी और आप इसमें सेव किये गये सर्टिफिकेट के जरिये कोई भी काम पूरा कर पायेंगे. इसमें सुरक्षित रखने से आपको किसी भी दस्तावेज के चोरी होने या उसके नष्ट हो जाने का टेंशन नहीं होगा.
डिजीलाॅक़र में एकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर लॉगिन करना होगा. उसके SIGN UP /साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर डालें. आधार नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आयेगा, उसे डालें और वेरिफाइ करें. बस आपका एकाउंट बन गया अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट कर लें.
डिजीलाॅकर एकाउंट बन जाने के बाद अपलोड ऑप्शन पर जायें और जिस दस्तावेज को अपलोड करना चाहते हैं उसे अपने फोन या कंप्यूटर में से चुन लें, आपका सर्टिफिकेट या दस्तावेज अपलोड हो जायेगा. यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है.
Also Read: Russia Ukraine Crisis : भारतीय छात्रों को भारत सरकार ने दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.