23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar News : बिना किसी दस्तावेज के आधार में ऐसे करायें अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन

कोई भी व्यक्ति अगर अपने आधार से मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहता है तो उसे नजदीकी सेवा केंद्र तक जाना होगा. पहले आधार इसके लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान करता था, लेकिन अब सेवा केंद्र जाकर ही यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है.

आधार आज के समय की मांग है. किसी भी तरह के सरकारी कार्य को पूरा करने के लिए हमें आधार की जरूरत पड़ती है. बैंक खाता खुलवाना हो, बैंक से लोन लेना हो या फिर उज्ज्वला योजना का लाभ लेना है, हमें आधार की जरूरत पड़ती है. कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार में कुछ सूचनाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें हमें बदलवाना होता है, मसलन घर का पता या फिर मोबाइल नंबर.

आधार सेवा केंद्र में मिलेगी सुविधा

आधार ने आज एक बार फिर आधार से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए अपने उपभोक्ताओं को जानकारी दी है. कोई भी व्यक्ति अगर अपने आधार से मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहता है तो उसे नजदीकी सेवा केंद्र तक जाना होगा. पहले आधार इसके लिए ऑनलाइन सेवा प्रदान करता था, लेकिन अब सेवा केंद्र जाकर ही यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है.


मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का शुल्क

अगर आप अपने आधार में मोबाइल नंबर को रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा और 25 रुपये का शुल्क इसके लिए देना होगा, उसके बाद ही आपके आधार में फोन नंबर रजिस्टर होगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप जितनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे आपको उतनी बार 25 रुपये का शुल्क देना होगा.

कैसे करायें रजिस्ट्रेशन

आधार में मोबाइल नंबर को अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाकर आधार अपडेट फाॅर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नया फोन नंबर भरकर देना होगा. इसके लिए आपको किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ फाॅर्म भरकर देना होता है. आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने में 90 दिन का समय लगता है, लेकिन फाॅर्म जमा करते ही एक मैसेज आपके फोन पर आ जाता है. आधार में एक से अधिक फोन नंबर रजिस्टर कराने की सुविधा नहीं होती है.

Also Read: सड़क दुर्घटना के बाद अब नहीं होगी इश्योरेंस क्लेम में देरी, एक अप्रैल से लागू होगा ये नया नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें