आधार-पैन और ईपीएफओ लिंकिंग पर बड़ा अपडेट : ऑनलाइन काम करने पर अब नहीं होगी दिक्कत, जानें कैसे करें लिंक

Aadhaar-PAN news: आईटी मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूआईडीएआई ने आज कहा कि उसकी सभी सेवाएं स्थिर हैं और पहले की तरह काम कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 6:47 PM
an image

Aadhaar-PAN news : ऑनलाइन आधार-पैन को लिंक कराने और ईपीएफओ से जुड़ी जानकारी हासिल करने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है. पिछले हफ्ते भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से अपने सिस्टम में चरणबद्ध तरीके से सुरक्षा के लिहाज से किए जा रहे अपडेटेशन की वजह से ऑनलाइन आधार से जुड़े काम करने में दिक्कतें आ रही थीं, अब उसे दूर कर दिया गया है. अब लोग आधार केंद्रों और अपने स्मार्टफोन्स पर आसानी से ऑनलाइन काम कर सकते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई को आईटी मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यूआईडीएआई ने आज कहा कि उसकी सभी सेवाएं स्थिर हैं और पहले की तरह काम कर रही हैं. इसकी आधार-पैन और ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है, जो एक प्रमाणीकरण आधारित सुविधा है.

यूआईडीएआई ने कहा कि चूंकि यह पिछले सप्ताह के दौरान चरणबद्ध तरीके से अपने सिस्टम में एक आवश्यक सुरक्षा अपडेटेशन के दौर से गुजर रहा था. कुछ नामांकन और अपडेट केंद्रों पर केवल नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवाओं में रुकावट की सूचना मिली थी, वह अब ठीक से काम कर रहे हैं.

Also Read: Aadhaar Card आधार कार्ड की फ्रेंचाइजी से हर महीने लाखों रुपये की होगी कमाई, जानिए क्या है आवेदन करने का तरीका

कैसे करें पैन को आधार से लिंक?

पैन-आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.

साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको ‘लिंक आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.

यहां आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है. ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.

ओटीपी को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.

ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version