26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Update : क्या आपका आधार कार्ड हो जाएगा रद्द? जानें इस सवाल का जवाब

Aadhaar Update : आधार कार्ड अपडेट करवाने की अंतिम तारीख कब है? क्या इसके बाद आधार कार्ड अमान्य हो जाएगा? जानें इन सवालों के जवाब

Aadhaar Update : आधार कार्ड एक ऐसा पहचान पत्र है जो अमूमन हर चीज में जरूरी हो गया है. आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स होता है. ऐसे में इस पर सभी जानकारी सही रहे, यह बहुत ही आवश्यक है. यही वजह है कि आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटी यानी यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India-UIDAI) भी सलाह देता है कि हमें समय समय पर इसे अपडेट करते रहना चाहिए. UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट की डेडलाइन 14 सितंबर 2024 तय कर रखी है.

इस खबर को सुनने के बाद लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या समय सीमा समाप्त होने के बाद आधार अमान्य हो जाएगा? तो बता दें कि इस दावे में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. यदि आपका आधार कार्ड समय-सीमा तक अपडेट नहीं किया गया तो यह बेकार या अमान्य नहीं होगा. भले ही आपका आधार 10 साल से अधिक पुराना क्यों न हो, यह काम करता रहेगा और पहचान के लिए हमेशा की तरह आप इसे यूज कर सकेंगे. एकमात्र बदलाव यह होगा कि फ्री अपडेट अवधि खत्म हो जाएगी.

इसका मतलब है कि इस तारीख तक आधार यूजर्स फ्री में ऑनलाइन आधार अपडेट करवाने में सक्षम हैं. यदि आधार यूजर्स आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करवाते हैं तो उन्हें अपडेशन फीस (Aadhaar Updation Charge) देनी होगी.

Read Also : Aadhaar Update: जल्दी करवाएं अपने आधार कार्ड को अपडेट, बचे हैं केवल 2 दिन, जानें ऑनलाइन प्रोसेस

Aadhaar Update Online: आधार कार्ड अपडेट कैसे होगा?

  1. यूआईडीएआई के ऑफिशियल पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाकर लॉग-इन करें.
  2. लॉग-इन के लिए आपको आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करने की जरूरत है.
  3. आपको Aadhaar Update के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, जहां आपको अपनी प्रोफाइल दिखेगी.
  4. अब आपको आधार में जो अपडेट करना हो उसे अपडेट करके ड्रॉपडाउन मेन्यू में I verify that the above details are correct के चेकबॉक्स पर टिक करके सबमिट करने की जरूरत है.
  5. इसके बाद आपको अपडेट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट कर देना होगा.
  6. इसके बाद आपको स्क्रीन पर 14 डिजिट का अक्नॉलेजमेंट नंबर दिखेगा.
  7. इस नंबर के माध्यम से आप आधार अपडेट स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें