-
दस्तावेज में दर्ज होना चाहिए आवेदक नाम
-
पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड से भी हो सकता है सुधार
-
आधार ने ट्वीट कर दी जानकारी
क्या आप आधार कार्ड में अपने नाम और पता में करेक्शन करवाना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है और आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर आधार कार्ड में करेक्शन किन दस्तावेज के आधार पर होगा, तो आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि आधार ने आज खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है.
दस्तावेज अपने नाम पर हो
आधार के आफिशियल ट्विटर हैंडिल से आज सुबह यह जानकारी दी गयी है कि अगर आप अपने एड्रेस और जन्मतिथि में सुधार करना है तो इन दस्तावेज की जरूरत होगी. आधार की ओर से यह बताया गया है कि दस्तावेज उसी व्यक्ति के नाम पर होना चाहिए, जिसके आधार में करेक्शन करवाना है.
Wish to update Aadhaar? Check the list of acceptable supporting documents on your #mAadhaar App
Remember the document you use for address or date of birth update should be in your name. The list is also available here: https://t.co/BeqUA07J2b pic.twitter.com/pCMhY445aw— Aadhaar (@UIDAI) February 15, 2021
इन दस्तावेज की होगी जरूरत
आधार की ओर से यह बताया गया है कि आपको अगर अपने नाम और पते में कोई सुधार करवाना है तो आपको इन दस्तावेज की जरूरत होगी, जिसमें प्रमुख हैं-पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडीकार्ड, सर्विस फोटो आईडी कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, फोटो क्रेडिट कार्ड, इत्यादि हैं.
अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है जिसके कारण आपका नाम या सरनेम बदल गया है या आपके आधार कार्ड में आपका नाम या सरनेम गलत प्रिंट है तो भी आप अपने आधार में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. Aadhaar ने 35 ऐसी सर्विस को आम इंसान के मोबाइल पर उपलब्ध करा दिया है जिससे आम आदमी को बहुत आसानी हो रही है.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.