16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhar Card News: खो गया है आधार कार्ड? न हो परेशान, इस तरह दोबारा हासिल करें अपना आधार

Aadhar Card News: राज्य में मनरेगा के तहत काम करने वाले कई मजदूरों का आधार (यूआइडी) खो गया है. इस कारण मजदूरी के भुगतान में परेशानी हो रही है. यूआइडी के अधिकारियों ने कहा है कि जिनका भी आधार खो गया है, वे इसे अलग-अलग विधि से प्राप्त कर सकते हैं.

Aadhar Card News: राज्य में मनरेगा के तहत काम करने वाले कई मजदूरों का आधार (यूआइडी) खो गया है. इस कारण मजदूरी के भुगतान में परेशानी हो रही है. यूआइडी के अधिकारियों ने कहा है कि जिनका भी आधार खो गया है, वे इसे अलग-अलग विधि से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आधार या पंजीयन क्रमांक खो गया है, तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है.

मजदूर अपना खो चुके आधार या पंजीयन क्रमांक फिर से प्राप्त कर सकते हैं. यदि आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक, निबंधित या दर्ज है तो यह काम आसानी से हो जाता है. यदि आधार के साथ मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है, तो मेल या फिर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के फोन नंबर पर कॉल करके खोया हुआ आधार या पंजीकरण क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं.

आधार के साथ मोबाइल निबंधित होने पर क्या करें: अगर आधार के साथ मोबाइल नंबर बंधित है, तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की वेबसाइट uiadi.gov.in पर जायें. यहां माई आधार के गेट आधार सेक्शन पर उपलब्ध लिंक, रिट्रिव लॉस्ट और फोरगोटेन इआइटी/यूआइडी पर क्लिक करें. उसके बाद इआइडी अर्थात पंजीकरण क्रमांक या यूआइडी अर्थात आधार नंबर के विकल्प का चुनाव करें. अपना पूरा नाम अंग्रेजी में, निबंधित या दर्ज मोबाइल नंबर और दिया गया कैप्चा दर्ज करें. अब सेंड ओटीपी को क्लिक करें. आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा. उसे दर्ज करें. इसके बाद आपका पंजीकरण क्रमांक या आधार, एसएमएस द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.

  • खो गया कई मजदूरों का आधार, मजदूरी भुगतान में हो रही है परेशानी

  • यदि आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक है, तो आसानी से दोबारा हासिल किया जात सकता है आधार या पंजीकरण क्रमांक

  • आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो uiadi को मेल या 1947 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं आधार या पंजीकरण क्रमांक

आधार के साथ मोबाइल लिंक नहीं होने पर ये करें: यदि आधार के साथ मोबाइल नंबर निबंधित या दर्ज नहीं है, तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करे और जो विवरण जैसे-नाम, पता, पिन कोड, जन्म का वर्ष आदि पूछे जायेंगे, बतायें. पूरा विवरण help@uidai.gov.in पर मेल करके पंजीकरण क्रमांक या आधार नंबर पता किया जा सकता है. यदि आपको नाम का स्पेलिंग, पता, जन्म तिथि आदि के बारे में जानकारी नहीं है, तो अपना खोया हुआ आधार या पंजीकरण क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं.

इसके लिए पहचान और पता के स्वीकार्य वैध प्रमाण की मूल प्रति लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर जायें और फिर से नया आधार पंजीकरण करायें. यदि आपका आधार पहले से बना हुआ है, तो आपके द्वारा कराया गया यह पंजीकरण रिजेक्ट हो जायेगा. इसके बाद आप प्राधिकरण से वहां के फोन या मेल पर संपर्क करें. आपका पंजीकरण क्रमांक और आधार आपको बता दिया जायेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें