Loading election data...

Aadhar Card : आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भूल गए तो मत कीजिए फिक्र, ऑनलाइन ऐसे करें क्वेरी

Aadhar Card News : जब से देश में दो सिम वाला मोबाइल की बाजार में बिक्री बढ़ी है, तभी से तकरीबन हर आदमी के पास दो या तीन मोबाइल नंबर होते हैं. ऐसे में, लोग कभी-कभी यह भूल जाते हैं कि उन्होंने कौन वाले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराया है या फिर कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है. आज हर कोई आधार कार्ड की अहमियत को करीब-करीब जानता है कि उसके बिना देश में कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में आधार से लिंक मोबाइल नंबर भूल जाने पर लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन, ऐसा होने पर घबराने की तनिक भी जरूरत नहीं है. आप कुछ ही देर में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 12:49 PM

Aadhar Card News : जब से देश में दो सिम वाला मोबाइल की बाजार में बिक्री बढ़ी है, तभी से तकरीबन हर आदमी के पास दो या तीन मोबाइल नंबर होते हैं. ऐसे में, लोग कभी-कभी यह भूल जाते हैं कि उन्होंने कौन वाले मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराया है या फिर कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है. आज हर कोई आधार कार्ड की अहमियत को करीब-करीब जानता है कि उसके बिना देश में कोई भी काम कर पाना संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में आधार से लिंक मोबाइल नंबर भूल जाने पर लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन, ऐसा होने पर घबराने की तनिक भी जरूरत नहीं है. आप कुछ ही देर में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…?

ये हैं तरीके

अगर आप अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को भूल गए हैं, तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड का नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं. वेबसाइट खुलने के बाद आप वेरीफाई ईमेल और मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक करें. यहां पर क्लिक करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. आपको वह जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और आपको सिक्योरिटी कोड डालना होगा.

आधार नंबर करें दर्ज

यह जानने के लिए कि आपके आधार कार्ड में आपका कौन सा नंबर जुड़ा हुआ है, इसके लिए आप पहले अपना आधार नंबर दर्ज करें. अगर आपका नंबर सही है, तो आपके मोबाइल पर OTP नंबर आ जाएगा. आपको OTP नंबर को सत्यापित करना होगा और आपकी खोज पूरी हो जाएगी. आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड नंबर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Aadhar Card : बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए साथ रखें ये डॉक्यूमेंट, जानिये आधार बनवाने की पूरी प्रक्रिया

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version