Aadhar Card news Update : आधार कार्ड आज के समय में एक बेहद जरूरी दस्तावेज है. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप इससे जुड़ी हर तरह की लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहें, जिससे आपके आधार कार्ड के गलत तरीके के इस्तेमाल को रोका जा सकें. दरअसल, इन दिनों कई ऐसी खबरें सामने आई है, जिसमें आधार कार्ड धारक कई तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. इसी कड़ी में आधार कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मास्क्ड आधार पेश किया है.
यूआईडीएआई द्वारा जारी इस मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में किसी के आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं. आधार के पहले 8 आधार नंबर मास्क्ड आधार कार्ड आईडी में ‘XXXX-XXXX’ के रूप में लिखे गए होते हैं. इस तरह आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड नंबर अजनबियों के लिए अदृश्य हो जाता है, जो किसी के आधार का दुरुपयोग होने से रोकता है.
– आधार कार्ड होल्डर अपने मास्क्ड आधार कार्ड को 6 सरल स्टेप्स में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है.
– इसके लिए आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर लॉग इन करें और आधार डाउनलोड करें ऑप्शन पर क्लिक करें.
– आधार/वीआईडी/इनरोलमेंट आईडी आॅप्शन चुनें और मास्क्ड आधार ऑप्शन पर टिक करें.
– वहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
– आपके आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
– ओटीपी दर्ज करें और ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें.
– अब, आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
– मास्क्ड आधार पीडीएफ फॉर्मेट में भी उपलब्ध होता है. यह पासवर्ड से सुरक्षित वाला होता है.
– डाउनलोड के बाद आपके ईमेल पर मास्क्ड आधार कार्ड पासवर्ड भेजा जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.