आधार कार्ड से मिल रहा है लोन ? वो भी 2% ब्याज पर, जान लें सच्चाई

aadhar card se loan : आधार कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. मैसेज में कहा जा रहा है कि आधार कार्ड से लोन दिया जा रहा है. आप भी जानें क्या है इसकी सच्चाई

By Amitabh Kumar | January 27, 2023 9:26 PM
an image

PIB Fact Check: आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) का उपयोग लगभग हर सरकारी लाभ लेने के लिए किया जाता है, लेकिन आपको इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर बात क्या है ? तो आइए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल, बैंक खाता खोलने और लोन लेने के आवेदन के समय आधार कार्ड की जानकारी लोन लेने वाले को देनी होती है. आधार कार्ड को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधार कार्ड से 2 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. यदि आपके पास भी आधार कार्ड से लोन लेने का ये मैसेज आया है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से इस मैसेज की सच्चाई बतायी गयी है.

जानें क्या है वायरल मैसेज में?

मोबाइल यूजर के पास एक फर्जी मैसेज आ रहा है जिसमें पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिये जाने का दावा किया जा रहा है. इस मैसेज पर गौर करें तो इसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री योजना के तहत आधारकार्ड लोन 2% ब्याज पर मिल रहा है. यही नहीं 50% लोन माफ भी किया जा रहा है.

सरकार की ओर से क्या कहा गया

पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के ट्विटर वॉल पर इस वायरल मैसेज की सच्चाई बतायी गयी है. PIB फैक्ट चेक की ओर से बताया गया है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिये जाने का दावा फर्जी है. कृपया ऐसे फर्जी मैसेज को शेयर न करें. यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है.

Also Read: Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का ये रहा आसान तरीका

क्या आप भी करना चाहते हैं ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई

यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version