Aadhar Card Update आधार कार्ड आज के समय में एक अहम दस्तावेज है. ऐसे में आधार में जुड़ी हर जानकारी को अपडेट रखना जरूरी हो जाता है. जिससे जरूरत पड़ने पर आप इसे बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकें और आपका काम आसानी से पूरा भी हो जाएं. बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) यानी UIDAI द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है.
अहम दस्तावेज होने के कारण आधार कार्ड को अपडेट नहीं रखने के कारण आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आधार में मोबाइल नंबर को लिंक होना भी बेहद जरूरी है. दरअसल, आज के समय में कई लोगों के पास दो या अधिक मोबाइल फोन नंबर होते हैं. ऐसे में उन्हें याद नहीं रहता कि उनका कौन सा नंबर आधार कार्ड से लिंक है. यहां बता दें कि आधार बनवाते समय फोन नंबर दर्ज किया जाता है. कई बार किसी वजह से यह नंबर के बंद हो जाने पर भी आप नया फोन नंबर अपडेट करा सकते हैं.
आधार से लिंक मोबाइल नंबर याद होना जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर ऑनलाइन कामों के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ती है. यह ओटीपी आधार से लिंक फोन नंबर पर ही आता है. अगर आपको भी यह याद नहीं है कि आपका कौन सा नंबर आधार से जुड़ा है, तो परेशानी की कोई बात नहीं. आज हम आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के भूल जाने पर इसे फिर से पता करने के लिए आसान तरीका बताने जा रहे है.
– इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
– यहां आप My Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करें और फिर Aadhaar Service का ऑप्शन चुनें.
– यहां Verify an Aadhaar Number पर जाएं ओर यहां अपना 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें.
– इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और Proceed to Verify पर जाएं.
– यहां आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट के 3 डिजिट दिखाई देंगे.
-अगर कोई भी नंबर लिंक नहीं होगा, तो यहां नंबर दिखाई नहीं देंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.