AADHAR Latest Update News: बिना किसी दस्तावेज के आधार में कैसे जुड़वाएं मोबाइल नंबर

AADHAR Latest Update News: आधार कार्ड अब कई कामों के लिए अनिवार्य दस्तावेज का रूप ले चुका है. अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. आपने आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराते समय जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है. वह नंबर अगर बंद हो गया है या फिर आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स से आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 10:50 AM

AADHAR Latest Update News: आधार कार्ड अब कई कामों के लिए अनिवार्य दस्तावेज का रूप ले चुका है. अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. आपने आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराते समय जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है. वह नंबर अगर बंद हो गया है या फिर आप अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स से आप यह काम घर बैठे कर सकते हैं.

यूआईडीएआई ने भी इसकी जानकारी अपडेट कर दी है. बता दें कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कई जगहों पर अगर आप ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो ऐसे में भी आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी आता है.

ऐसे रजिस्टर्ड करें मोबाइल नंबर

आपको आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अपने नजदीक के आधार पंजीकरण सेंटर पर जाना होगा. आप ऑनलाइन यह काम नहीं कर सकते हैं. हां, ऑनलाइन आप नजदीकी आधार सेंटर के लिए अप्वाइंटमेंट जरूर बुक कर सकते हैं. सेंटर पर आप एक फॉर्म भरकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं या बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.

Also Read: फर्जी निकली 5, 10 और 100 रुपये के नोट बंद होने की खबर

आधार से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको आधार केंद्र पर 50 रुपये देने होंगे. 50 रुपये जमा कराने के बाद आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक कर दिया जायेगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी आयेगा. जिसमें इस बात की पुष्टि होगी कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक कर दिया गया है.

आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना क्यों है जरूरी

आधार कार्ड से मोबाइल लिंक कराने के कई फायदे हैं. पहला फायदा तो आपको यह है कि जब भी आप आधार वेरिफिकेशन कराते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है. इसी से आप वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आपको अपना आधार अपडेट करने के लिए भी ओटीपी की जरूरत होती है. इसके लिए भी मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है.

Also Read: UIDAI/Aadhaar Card Latest Updates : मोबाइल नंबर से आधार को ऐसे आसानी से करें लिंक, वीडियो में देख लें तरीका

दूसरा और बड़ा फायदा यह है कि अगर कोई भी शख्स आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग करने की कोशिश करता है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा और आपको पता चल जायेगा कि आपके आधार के साथ कुछ गलत हो रहा है. इसके साथ ही ऑनलाइन आधार डाउनलोड करने के लिए भी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version