14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 साल के बुजुर्गों को पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 33 राज्यों में हेल्थ केयर स्कीम आयुष्मान भारत शुरू

AB-PMJAY: हेल्थ कवरेज का लाभ उठाने के लिए लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी पोर्टल या ऐप पर फिर से आवेदन करना होगा और नए कार्ड के लिए अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा.

AB-PMJAY: संसार के प्रथम वैद्य महर्षि धन्वंतरि के प्रकटोत्सव के अवसर पर धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को देश के लाखों 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को दिवाली का तोहफा दिया है. उन्होंने दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के 33 राज्यों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) की शुरुआत कर दी है. इसके बाद आज से ही इस योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए हेल्थ कवरेज की शुरुआत कर सकेंगे.

ऐसे मिलेगा आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कवरेज

  • आधार कार्ड के अनुसार 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक (चाहे उनकी आय की स्थिति कुछ भी हो) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के लिए पात्र होंगे.
  • इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ घरों में रहने वाले लगभग 6 करोड़ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
  • हेल्थ कवरेज का लाभ उठाने के लिए लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी पोर्टल या ऐप पर फिर से आवेदन करना होगा और नए कार्ड के लिए अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा.
  • यह योजना फिलहाल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जा रही है.
  • एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा, जिसे उन्हें 70 साल से कम उम्र के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा.
  • पीएमजेएवाई योजना ने 7.37 करोड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों को कवर किया है, जिनमें 49 प्रतिशत महिला लाभार्थी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस योजना के तहत जनता को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ है.
  • वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों या कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं, वे भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे.
  • 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वे वरिष्ठ नागरिक जो केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें अपनी वर्तमान योजना या आयुष्मान भारत योजना के बीच चयन करना होगा.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एबी पीएम-जेएवाई योजना के तहत भारत की आबादी के सबसे निचले 40 प्रतिशत हिस्से में शामिल 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को कवर किया गया है.
  • 1 सितंबर, 2024 तक पीएमजेएवाई योजना के तहत नागरिकों को उपचार प्रदान करने के लिए 12,696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है.

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर सोना खरीदने से जान लें ताजा भाव, जानें कहां मिलेगा सस्ता

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, 146 अंक गिरकर खुला सेंसेक्स

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 21X10X12 फॉर्मूला, हर बच्चा बन जाएगा करोड़पति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें