13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाउंटिंग सुविधा देने वाली कंपनी ने एमएसएमइ के लिए पेश किया डिजिटल लेजर मोबाइल एप्प

सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार का व्यवसाय करने वालों को व्यापारिक लेन-देन दर्ज करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए यूटिलिटी सॉल्युशन देने वाली खाताबुक ने डिजिटल लेजर मोबाइल एप्प पेश किया है. कंपनी ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 454 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इस फंड से खाताबुक भारतीय व्यापारियों के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को विस्तार देगी.

नयी दिल्ली : सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार का व्यवसाय करने वालों को व्यापारिक लेन-देन दर्ज करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए यूटिलिटी सॉल्युशन देने वाली खाताबुक ने डिजिटल लेजर मोबाइल एप्प पेश किया है. कंपनी ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 454 करोड़ रुपये जुटाये हैं. इस फंड से खाताबुक भारतीय व्यापारियों के लिए अपने उत्पादों और सेवाओं को विस्तार देगी.

इसके साथ ही कंपनी वित्तीय सेवाओं के लिए भी टेक्नोलॉजी सॉल्युशन विकसित करेगी. वर्तमान में पूर्वी भारत के शहरों और कस्बों के 35 लाख रजिस्टर्ड कारोबारी खाताबुक का इस्तेमाल करते हैं. इस क्षेत्र में किराना व जनरल स्टोर, मोबाइल दुकानें, ऑटोमोबाइल दुकानें और कंप्यूटर स्टोर चलाने वालों में खाताबुक एप्प बेहद लोकप्रिय है.

इसी तरह खाताबुक एप्प छोटे और मध्यम-आकार की फार्मेसी, बेकरी, हार्डवेयर स्टोर, रीचार्ज दुकानों, पान दुकानों, स्टेशनरी स्टोर, कपड़ों के स्टोर के साथ ही स्वतंत्र ठेकेदारों में भी काफी पसंद किया जा रहा है.

खाताबुक के सह-संस्थापकऔर सीईओ रवीश नरेश ने कहा कि भारत में 80 लाख से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ खाताबुक देश के एमएसएमई सेक्टर के व्यापारियों में काफी लोकप्रिय है. खाताबुक एमएसएमई के डिजिटाइजेशन में अहम भूमिका निभा रहा है. यह ऐसा क्षेत्र है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यह एप्प उन्हें आय बढ़ाने में मदद कर रहा है. साथ ही क्षमतावान और प्रतिस्पर्धी बना रहा है.

पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, सिक्किम समेत पूर्वी भारत के कई अन्य राज्यों में व्यापारी अपने कारोबार का प्रबंधन खाताबुक के जरिये कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खाताबुक ने प्रोडक्ट डिजाइन को छोटे व्यापारियों की जरूरतों के केंद्र में रखते हुए डिजिटल-फर्स्ट ग्राहक हासिल करने के नजरिये ने उसे बाजार में एक शानदार छलांग लगाने की अनुमति दी है. रजिस्टर्ड व्यापारी 11 अलग-अलग भाषाओं में एप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें