Adani Group Telecom License: अडाणी डेटा नेटवर्क्स को मिला टेलीकॉम लाइसेंस, 5G सर्विस देगी कंपनी?

Adani Data Networks Telecom License: अडाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को सभी तरह की दूरसंचार सेवाओं का लाइसेंस मिल गया है. अडाणी ग्रुप की कंपनी को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है.

By Agency | October 12, 2022 4:02 PM

Adani Group Telecom License: उद्योगपति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप देशभर में हर तरह की दूरसंचार सेवाएं दे सकता है. समूह की कंपनी अडाणी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को सभी तरह की दूरसंचार सेवाओं का लाइसेंस मिल गया है. अडाणी ग्रुप की कंपनी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है. अडाणी ग्रुप इस लाइसेंस के जरिये देश में हर तरह की दूरसंचार सेवाएं दे सकती है.

टेलीकॉम में एंट्री के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की एक ही बिजनेस में सीधी टक्कर होगी. इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने अडाणी समूह की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस दिये जाने की जानकारी दी. इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, अडाणी डेटा नेटवर्क्स को यूएल (एएस) लाइसेंस मिल गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया.

Also Read: New Energy और Data Centres में 100 अरब डॉलर का इनवेस्ट करेगा Adani Group

अडाणी समूह ने हाल में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदकर देश के दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश किया था. उस समय कंपनी ने कहा था कि वह इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल समूह के भीतर की कारोबारी गतिविधियों के लिए करेगी. एडीएनएल ने हाल में हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षों के लिए 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version