Adani Enterprises AGM: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर गौतम अडाणी का पलटवार, कहा-ग्रुप की छवि गिराकर मुनाफा कमाना था मकसद

अडाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अडाणी ने अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मकसद केवल ग्रुप की छवि को वैश्विक बाजार में खराब करके मुनाफा कमाना था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 12:25 PM

Adani Enterprises AGM: अडाणी ग्रुप के द्वारा मंगलवार की सुबह एजीएम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए अडाणी ग्रुप के मुखिया गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मकसद केवल ग्रुप की छवि को वैश्विक बाजार में खराब करके मुनाफा कमाना था. रिपोर्ट गलत सूचना और बेबुनियाद आरोपों को मिलाकर तैयार की गई थी, जिनमें से ज्यादातर आरोप 2004 से 2015 तक के थे.

कंपनी को हुआ था बड़ा नुकसान

बता दें कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा गौतम अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गयी थी. इस रिपोर्ट में कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसके बाद, ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइज के शेयर करीब 3500 रुपये से गिरकर एक हजार रुपये के करीब आ गए थे.

निवेशकों के हित में किया पैसा वापस

अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी ने कहा कि इस रिपोर्ट के बाद भी समूह के एफपीओ को पूरा अभिदान मिल गया था, लेकिन निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए उनका धन वापस करने का फैसला किया गया. हमने तुरंत इसका एक व्यापक खंडन जारी किया, लेकिन निहित स्वार्थों के चलते कुछ लोगों ने शॉर्ट-सेलर के दावों से फायदा उठाने की कोशिश की. इन्होंने विभिन्न समाचारों और सोशल मीडिया मंचों पर झूठी कहानियों को बढ़ावा दिया. इसका असर बाजार में भी देखने को मिला. हालांकि, अडाणी ग्रुप संकट से बाहर आ गया.

उन्होंने बताया कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने गौर करने के लिए एक एक्सपर्ट समिति का गठन किया. इस समिति की रिपोर्ट को 2023 के मई में सार्वजनिक किया गया. एक्सपर्ट समिति की रिपोर्ट में साफ था कि ग्रुप में कोई नियामक विफलता नहीं मिली. रिपोर्ट में न केवल यह देखा गया कि कंपनी द्वारा किए गए शमन उपायों ने विश्वास को फिर से बनाने में मदद की, बल्कि यह भी बताया कि भारतीय बाजारों के लक्षित अस्थिरता के विश्वसनीय आरोप थे.  

Also Read: Petrol-Diesel: मानसून की वजह से जुलाई के पहले पखवाड़े में घटी पेट्रोल-डीजल की मांग, इन्हें लगा बड़ा झटका
2030 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी

गौतम अडाणी ने अपने एडीएम में दावा किया कि भारत जो पहले से ही दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, 2030 से पहले दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनकर दुनिया के सामने उभरेगा. वहीं, 2050 तक भारत दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. गौतम अडाणी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2050 तक भारत विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि अगले दशक में भारत हर 18 महीने में अपनी GDP में एक ट्रिलियन डॉलर जोड़ना शुरू कर देगा.

Also Read: Business News: केंद्र सरकार मध्यवर्ग को देगी बड़ी राहत, तेल में नरमी के बाद, थाली में परोसा जाएगा ‘भारत दाल’
अगले साळ शुरू होगा नवी मुंबई एयरपोर्ट

एजीएम के संबोधित करते हुए गौतम अडाणी ने बताया कि कंपनी के दो प्रमुख प्रोजेक्टों में नवी मुंबई एयरपोर्ट और कॉपर स्मेल्टर शामिल है. ग्रुप के द्वारा दोनों का काम समय पर पूरा किया जाएगा. कंपनी के द्वारा नवी मुंबई एयरपोर्ट का काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा. इसके बाद एयरोपोर्ट ऑपरेशनल हो जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि ग्रुप के द्वारा भारत में अभी सात एयरपोर्ट ऑपरेट किया जा रहा है. इनमें अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, मुंबई, गुवाहाटी, जयपुर और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट शामिल है.

Also Read: Business News in Hindi Live: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, बढ़कर 81.98 पर पहुंचा
अडाणी ग्रुप ने बनाया नया रिकार्ड

गौतम अडाणी ने बताया कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 22-23 के लिए नए रिकॉर्ड बनाया है. अडाणी ग्रुप की FY23 में कुल आय 85% बढ़कर 2,62,499 करोड़ रुपए हो गई. जबकि, कुल मुनाफा 82% बढ़कर 23,509 करोड़ रुपए हो गया. उन्होंने कहा कि कंपनी का बैलेंस शीट, ऑपरेटिंग कैश फ्लो लगातार मजबूत हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version