सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अडाणी एंटरप्राइजेज मामला, याचिका में हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शुक्रवार को अधिवक्ता एमएल शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च और उसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है.

By KumarVishwat Sen | February 3, 2023 1:17 PM
an image

नई दिल्ली : अडाणी एंटरप्राइजेज मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल की गई है, जिसमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट के संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले सात दिन से लगातार गिरावट जारी है. भारतीय शेयर बाजार में अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी तक टूट गया.

याचिका में नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अंग्रेजी की वेबसाइट इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अधिवक्ता एमएल शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च और उसके संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके साथ ही, इस याचिका में अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करने वाले लोगों को मुआवजा देने की भी मांग की गई है.

गौतम अडाणी ने खोया दुनिया के टॉप थ्री अमीर का ताज

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से पिछले 24 जनवरी 2023 को एक रिपोट जारी की गई थी, जिसमें अडाणी ग्रुप पर शेयरों में हेराफेरी और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ही अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट लगातार जारी है. आलम यह कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडाणी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में तीसरे स्थान से खिसकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Also Read: अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट जारी, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटा
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में 7वें दिन गिरावट जारी

बता दें कि अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को लगातार 7वें दिन गिरावट जारी है. इस दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूट गया. अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 20 फीसदी टूटकर 1,173.55 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो बीएसई पर इसका एक साल का निचला स्तर है. इसके अलावा, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई. इतना ही नहीं, अडाणी ट्रांसमिशन में 10 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 10 फीसदी, अडाणी पॉवर में पांच फीसदी, अडाणी टोटल गैस में पांच फीसदी, अडाणी विल्मर में 4.99 फीसदी, एनडीटीवी में 4.98 फीसदी, एसीसी में 4.24 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में तीन फीसदी की गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version